OnePlus की ओर से पहले ही इस बात की घोषणा की जा चुकी है कि वह भारत में अपने latest OnePlus 6T मोबाइल फोन को 30 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है। OnePlus 6T मोबाइल फोन को इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने अब कहा है कि आप आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया पर जाकर OnePlus 6T मोबाइल फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे क्रोमा और OnePlus के एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोरेज पर जाकर भी प्री-बुक कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको एक Rs 1,000 की कीमत में आने वाला एक गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा, जिसे आप OnePlus 6T मोबाइल फोन को 2 नवम्बर को होने वाली इसकी फ़्लैश सेल में रीडीम कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि आपको OnePlus 6T स्मार्टफोन के साथ एक Rs 1,490 की कीमत में आने वाले Type C Bullets इयरफोंस मिलने वाले हैं, इसके अलावा आपको Rs 500 का अमेज़न पे बैलेंस भी मिलने वाला है।
सबसे पहले आपको अमेज़न इंडिया पर जाकर OnePlus 6T फोन को प्री-बुक करने के लिए एक Rs 1,000 की कीमत में आने वाले एक गिफ्ट कार्ड आज दोपहर 12 बजे खरीदना होगा। आप ऐसा यहाँ जाकर कर सकते हैं। जो यूजर्स OnePlus 6T को खरीदना चाहते हैं, वह इस गिफ्ट कार्ड को OnePlus 6T मोबाइल फोन को खरीदते समय रीडीम कर सकते हैं। आप OnePlus 6T मोबाइल फोन को 2 नवम्बर से होने वाली सेल में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको अमेज़न ओय बैलेंस के रूप में Rs 500 का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाने वाला है, जिसे आप OnePlus 6T को खरीदते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
OnePlus का मानना है कि डिवाइस का लुक अधिक यूनीबॉडी होगा क्योंकि रियर पैनल पर कोई फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद नहीं होगा। OnePlus 6T को ग्लास बॉडी दी जाएगी जैसी OnePlus 6 में देखी गई है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा, जिसका मतलब है कि डिवाइस में AMOLED पैनल दिया जाएगा।
OnePlus 6T के बैक पर ट्रिपल कैमरा मौजूद होगा जैसा कि Huawei P20 Pro में देखा जा चुका है और आगामी LG V35 में मौजूद होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB के UFS 2.1 स्टोरेज से लैस होगा।
अन्य रुमर्स के अनुसार डिस्प्ले के टॉप पर वॉटरड्राप नौच मौजूद होगा, जो हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करेगा। अगर OnePlus 6T एंड्राइड 9 पाई के साथ आता है तो यह देखना दिलचस्प होगा।