हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 6T McLaren Edition को अब यूज़र्स Amazon के साथ ही OnePlus website पर आसानी से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन मैकलेरन ब्रांड के लोगो और नई वार्प चार्ज 30 तकनीक के साथ आता है। इसके साथ ही OnePlus के इस लेटेस्ट एडिशन का रिटेल बॉक्स कुछ गिफ्ट और नए डिज़ाइन वाले यूएसबी केबल के साथ आता है। भारत में OnePlus 6T McLaren Edition की पहली सेल शुरू हो चुकी है और यूज़र्स के लिए यह सेल 24 दिसंबर तक चलेगी।
OnePlus 6T McLaren Edition को भारत में 50,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही यह 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। OnePlus 6T McLaren Edition ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और OnePlus India की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके साथ ही यह डिवाइस कुछ शहरों में OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर पर भी उपलब्ध है।
OnePlus के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी की 5वीं सालगिरह के मौके पर ऑफर्स लॉन्च के बाद ही उपलब्ध हो गया था और लॉन्च ऑफर्स में यूज़र्स के लिए बहुत कुछ ख़ास दिया जा रहा है। ये ऑफर नए मॉडल के साथ OnePlus 6T के बाकी वैरिएंट्स के लिए भी दिए जाएंगे। Axis Bank कार्ड के साथ EMI ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। Axis Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से किसी भी प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करने पर 1,500 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही पुराने वनप्लस डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी और किसी दूसरे डिवाइस पर 2,000 रुपये की छूट अलग से दी जाएगी। इसके साथ ही यूज़र्स के लिए आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन की खरीदी पर छह महीने के लिए no-cost EMI ऑफर्स Amazon.in, Oneplus India, और सभी OnePlus exclusive offline stores पर उपलब्ध है।
OnePlus 6T McLaren Edition कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ आता है जो रियर पैनल पर ग्लास के नीचे मौज़ूद है। यह फोन वार्प चार्ज 30 को सपोर्ट करता है यानी इस फ़ोन में 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग क्षमता है। इस डिवाइस का ज़्यादा हिस्सा ब्लैक कलर का है, सिर्फ निचले हिस्से पर मैकलेरन की पहचान बन चुका ऑरेंज कलर है। OnePlus 6T का यह लेटेस्ट एडिशन रिटेल बॉक्स में मैकलेरन के लोगो के साथ आता है। इसे Speedmark के नाम से जाना जाता है।
OnePlus 6T McLaren Edition के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन बाकी वैरिएंट्स की तरह ही हैं। ड्यूल सिम के साथ यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित OxygenOS पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 845 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
यह मैकलेरन एडिशन ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है जो अपर्चर एफ/1.7 के साथ आता है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में Super Slow Motion video और dual-LED flash भी दिया गया है। OnePlus 6T के इस स्पेशल एडिशन का फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है।
OnePlus 6T McLaren Edition की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, dual-band Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और एक USB Type-C (v2.0) port 3,700 एमएएच की बैटरी के साथ दिया गया है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।