OnePlus 6T McLaren Edition तस्वीरों में हुआ लीक, नई चार्जिंग तकनीक के साथ होगा लॉन्च

Updated on 10-Dec-2018
HIGHLIGHTS

वनप्लस के नए डिवाइस OnePlus 6T McLaren Edition के लॉन्च से पहले तस्वीरें लीक हो चुकी हैं और साथ ही जानकारी मिली है कि डिवाइस नई Warp Charge तकनीक के साथ आएगा।

अपनी पांचवी वर्षगांठ को मनाने के लिए वनप्लस 12 दिसम्बर को OnePlus 6T McLaren Edition को लॉन्च करने जा रहा है। इस डिवाइस को एक ओपन-फॉर-ऑल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले, टिप्स्टर इशान अगरवाल ने स्मार्टफोन की तस्वीर लीक कर दी है और दावा किया है कि कम्पनी डिवाइस के साथ नई चार्जिंग तकनीक “Warp Charge” लाएगी, जिससे 20 मिनट में डिवाइस को पूरे दिन के लिए चार्ज किया जा सकता है।

हाल ही में, वनप्लस ने ब्रिटिश ऑटोमेकर McLaren ऑटोमोटिव और McLaren रेसिंग के साथ OnePlus 6T McLaren Edition डिवाइस लॉन्च कर के लिए साझेदारी की है। डिवाइस पहले से ही अमेज़न इंडिया पर “नोटिफाई मी” बटन के साथ लिस्टेड किया गया है जिससे पता चलता है कि डिवाइस अमेज़न एक्सक्लूसिव होगा। कम्पनी ने मुंबई में आयोजित होने वाले इवेंट के ल इए पासेज़ को भी लाइव कर दिया है और यह Rs 799 की कीमत में उपलब्ध हैं। मुंबई के इवेंट से एक दिन पहले 11 दिसम्बर को कम्पनी लंदन में भी एक स्पेशल इवेंट आयोजित कर रही है।

OnePlus 6T McLaren Edition कम्पनी की पिछली परंपरा को निभाते हुए आगे बढ़ रहा है। इससे पहले कम्पनी OnePlus 3T Colette 20th Anniversary Edition के लिए Colette के साथ भी साझेदारी कर चुकी है। इसके अलावा OnePlus 5T का Star Wars edition तथा OnePlus 6 का Marvel Avengers Limited Edition इस बात का नया उदाहरण है।

ऐसा कहा जा रहा है कि OnePlus 6T McLaren Edition में 10GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज को पेश किया जाएगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :