OnePlus अपने नए फ्लैगशिप OnePlus 6T को 30 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगा और नए लीक से जानकारी मिली है कि डिवाइस को Rs 37,999 के प्राइस में लॉन्च किया जाएगा।
वनप्लस के नए फ्लैगशिप OnePlus 6T को लॉन्च होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा कि डिवाइस के बारे में अब तक आए रुमर्स कितने सही साबित होते हैं। पिछले हफ्ते ही एक लीक से जानकारी मिली थी कि डिवाइस को किन वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
भारतीय लीकस्टर ईशान अगरवाल के एक नए लीक के अनुसार OnePlus 6T को Rs 37,999 के शुरुआती प्राइस में पेश किया जा सकता है। डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 37,999 और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 40,999 तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 44,999 की कीमत में पेश किया जाएगा। देखा जाए तो OnePlus 6 को कम्पनी ने इससे कम कीमत (Rs 34,999) में लॉन्च किया था।
लीक से खुलासा होता है कि OnePlus इस बार 64GB का कोई विकल्प पेश नहीं कर रहा है। डिवाइस के बेस वैरिएंट की शुरुआत 128GB स्टोरेज से होती है और अगर देखा जाए तो 6GB और 8GB रैम वैरिएंट में सीधा Rs 3,000 का अंतर आ जाता है जो कि सिर्फ रैम को बढ़ाने के लिए थोड़ा अधिक हो समझा जा सकता है।
OnePlus 6T को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और 2 नवम्बर से मोबाइल फोन की सेल शुरू हो जाएगी। डिवाइस को एंड्राइड 9 पाई, वॉटरड्राप नौच, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जाएगा तथा डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित होगा। दिलचस्प बात यह है कि डिवाइस में 3.5mm का ऑडियो जैक भी मौजूद नहीं होगा।