स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'वनप्लस' को अपने नए मॉडल 'OnePlus 6T' के लिए कथित तौर पर Verizon Certificate मिल चुका है। अब यह स्मार्टफोन US के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क पर काम करेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के नए वैरिएंट OnePlus 6T ने Verizon Certification पास कर लिया है। अब यह स्मार्टफोन कंपनी का ऐसा पहला फ़ोन बन चुका है जिसे यह सर्टिफिकेट मिला है। आपको बता दें कि Verizon Certification मिलने के बाद अब यह फ़ोन US के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क पर काम करेगा।OnePlus 6T अगले हफ्ते न्यू यॉर्क में ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार है। इससे पहले OnePlus का कोई दूसरा स्मार्टफोन वेरिज़ॉन पर उपलब्ध नहीं था।
इस तरह US में यह कंपनी टेलीकॉम इंडस्ट्री पर हावी हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर ये सर्टिफिकेशन वाली खबर सच है तो इसका मतलब यह है कि OnePlus 6T का GSM अनलॉक मॉडल US के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क पर ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे कि स्मार्टफोन को करियर से सीधे ही खरीदा गया हो।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 'T-Mobile' के साथ पार्टनरशिप पर 29 अक्टूबर को होने वाले लॉन्च पर ध्यान देने जा रहा है। कथित तौर पर US मार्किट में चीनी मैन्युफैक्चरर के लिए OnePlus 6T वेरिज़ॉन कम्पेटिबिलिटी "two-pronged expansion plan" का ही हिस्सा है। इस सर्टिफिकेशन के बाद उपभोगताओं के पास यह ऑप्शन रहेगा कि वे अपनी डिवाइस को T-Mobile, AT&T, या Verizon पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात का अनुमान लागया जा रहा है कि अगले साल OnePlus के एक और हैंडसेट में Verizon Certification होगा। इसके साथ ही वह एक 5G स्मार्टफ़ोन होगा।
OnePlus 6T की रुमर्ड स्पेसिफिकेशन्स
बीते महीने में OnePlus 6T का कंपनी ने काफी प्रचार किया जिससे कि फ़ोन के कुछ फ़ीचर्स कन्फर्म हो चुके हैं। स्मार्टफोन में ऑप्टिकल-इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके साथ ही खबरों के मुताबिक OnePlus 6T 6.41 इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करता है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5: 9 है। ऐसा भी ममाना जा रहा है कि यह डिवाइस Snapdragon 845 SoC पर काम करेगा। इसमें 8GB RAM के साथ आपको 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।