वनप्लस 6टी मोबाइल फोन को अब लॉन्च होने में कुछ ही दिन का समय बचा है। इस डिवाइस को लेकर अफवाहों और लीक आदि का सिलसिला थम नहीं रहा है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फ़ोन को लेकर टीवी कमर्शियल से लेकर काफी कुछ इंटरनेट पर भी लीक हुआ है। यह सब अभी तक चल रहा है। इसका मतलब है कि लॉन्च करीब होने के बाद भी इसे लेकर चर्चा ख़त्म नहीं हो रही है। आपको बता देते हैं कि कंपनी के CEO Pete Lau ने OnePlus 6T के कुछ कैमरा सैंपल सभी के सामने पेश किये हैं, जो इस आगामी फोन की कैमरा क्षमता को उजागर कर रहे हैं।
आपको बता दें कि Lau के द्वारेक 13-मेगापिक्सल JPG को वाटरमार्क के साथ साझा किया गया है, यह शॉट यह भी दर्शा रहा है कि इस इस फोटो को OnePlus से लिया गया है। हालाँकि इस इमेज में किसी भी तरह का EXIF डाटा मौजूद नहीं है। इसका मतलब है कि अभी इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि आखिर इन तस्वीरों को OnePlus 6T से लिया गया है, या नहीं।
गौरतलब हो कि, OnePlus 6T को कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. एक नए लीक से खुलासा होता है कि OnePlus इस बार 64GB का कोई विकल्प पेश नहीं कर रहा है। डिवाइस के बेस वैरिएंट की शुरुआत 128GB स्टोरेज से होती है और अगर देखा जाए तो 6GB और 8GB रैम वैरिएंट में सीधा Rs 3,000 का अंतर आ जाता है जो कि सिर्फ रैम को बढ़ाने के लिए थोड़ा अधिक हो समझा जा सकता है।
वनप्लस 6टी को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और 2 नवम्बर से मोबाइल फोन की सेल शुरू हो जाएगी। डिवाइस को एंड्राइड 9 पाई, वॉटरड्राप नौच, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जाएगा तथा डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित होगा। दिलचस्प बात यह है कि डिवाइस में 3.5mm का ऑडियो जैक भी मौजूद नहीं होगा।
भारतीय लीकस्टर ईशान अगरवाल के एक नए लीक के अनुसार OnePlus 6T को Rs 37,999 के शुरुआती प्राइस में पेश किया जा सकता है। डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 37,999 और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 40,999 तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 44,999 की कीमत में पेश किया जाएगा। देखा जाए तो वनप्लस 6टी को कम्पनी ने इससे कम कीमत (Rs 34,999) में लॉन्च किया था।