OnePlus 6T मोबाइल फोन को अमेज़न इंडिया पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह जानकारी सबसे पहले मायस्मार्टप्राइस और एंड्राइड प्योर के माध्यम से सामने आई है। सबसे पहले इन दोनों ही पब्लिकेशन ने इस लिस्टिंग पर गौर किया था। ऐसा माना जा रहा है कि 30 अक्टूबर तक OnePlus 6T स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि 17 अक्टूबर को इस मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया जाने वाला है। आपको बता दें कि सभी शॉपर्स को जो इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं एक फ्री Type C इयरफोन मिलने वाला है। इसके अलावा आपको अमेज़न पे बैलेंस भी मिलेगा।
अगर हम 7 अक्टूबर को किये गए OnePlus India के एक ट्विट पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि इस ट्विट में सामने आया था कि इस अपकमिंग मोबाइल फोन के साथ कुछ एक्साईटिंग अनाउंसमेंट भी होने वाली हैं। इस ट्विट के रिप्लाई में एक यूजर ने अमेज़न इंडिया ऐप पर से एक प्री-बुकिंग का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया।
https://twitter.com/OnePlus_IN/status/1048909810903597056?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर हम लेटेस्ट रिपोर्ट की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि OnePlus 6T मोबाइल फोन को अमेज़न की लिस्टिंग में देखा गया था। अगर एक यूजर अमेज़न इंडिया पर से OnePlus 6T को बुक करता है, तो आपको अमेज़न पे बैलेंस के रूप में Rs 500 का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा आपको एक Type C इयरफोंस मिलेंगे।
OnePlus का मानना है कि डिवाइस का लुक अधिक यूनीबॉडी होगा क्योंकि रियर पैनल पर कोई फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद नहीं होगा। OnePlus 6T को ग्लास बॉडी दी जाएगी जैसी OnePlus 6 में देखी गई है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा, जिसका मतलब है कि डिवाइस में AMOLED पैनल दिया जाएगा।
OnePlus 6T के बैक पर ट्रिपल कैमरा मौजूद होगा जैसा कि Huawei P20 Pro में देखा जा चुका है और आगामी LG V35 में मौजूद होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB के UFS 2.1 स्टोरेज से लैस होगा।
अन्य रुमर्स के अनुसार डिस्प्ले के टॉप पर वॉटरड्राप नौच मौजूद होगा, जो हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करेगा। अगर OnePlus 6T एंड्राइड 9 पाई के साथ आता है तो यह देखना दिलचस्प होगा।