OnePlus 6 स्मार्टफ़ोन को लेकर वैसे तो अभी तक काफी कुछ सामने आ चुका है, हालाँकि कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। हालाँकि इसकी लॉन्च डेट के बारे में अभी भी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। अभी तक सामने ए लीक में ऐसा सामने आ रहा था कि इस डिवाइस को ब्लू रंग में पेश किया जा सकता है।
इसके साथ ही इसका एक ब्लैक और वाइट ऑप्शन भी आने की उम्मीद थी। हालाँकि अब चीन से एक नया लीक सामने आ रहा है जिसके अनुसार इस डिवाइस को कोरल ब्लू रंग में भी पेश किया जा सकता है।
Flipkart ऑफर्स: इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट
इस खबर के बारे में जानकारी चीनी वेबसाइट IThome के माध्यम से मिल रही है, जिसने इस डिवाइस का एक पोस्टर लीक किया है। जो स्मार्टफोन के कुछ जरुरी फीचर्स से पर्दा उठा रहा है। इस पोस्टर से सामने आ रहा है कि अब OnePlus 6 डिवाइस को कोरल ब्लू रंग में भी पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा इसमें एक 20-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप होने के भी आसार हैं। इसके अलावा इस पोस्टर से यह सामने आ रहा है कि फ़ोन में डैश चार्जिंग V2 भी होने वाली है। यह आपके फोन को एक दिन चलने के लिए महज 20 मिनट में ही चार्ज कर सकती है।
इस लीक पोस्टर से यह भी सामने आ रहा है कि डिवाइस में 6GB/8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा इस लीक से इसमें नौच होने की भी संभावना को देखा जा सकता है। ऐसा ही कुछ पहले लीकों में भी सामने आ चुका है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में एक 6.28-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले होने वाली है, जो 2280×1080 पिक्सल के साथ आएगी।
Flipkart ऑफर्स: इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट
कुछ अन्य रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को Rs 33,999 की शुरूआती कीमत में भारत में पेश किया जा सकता है, इसके अलावा इसकी कीमत Rs 48,999 तक जा सकती है।