इस साल मोबाइल वर्ल्ड कानग्रेस शुरू हो चुका है और हमने कई बढ़ी घोषणाएं होती भी देखी हैं। जहां इस साल फोल्डेबल फोंस का बोलबाला दिख रहा है, वहीं इस साल के MWC में आखिरकार 5G स्मार्टफोंस को भी पेश किया जा चुका है। वनप्लस ने भी Qualcomm के बूथ पर अपने प्रोटोटाइप 5G स्मार्टफोन को डिस्प्ले किया है।
OnePlus 5G प्रोटोटाइप को एक प्रोटेक्टिव केस के साथ कवर किया गया है और केवल डिस्प्ले ही विज़िबल रखी गई है। इस बारे में कंपनी का कहना है कि, ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि डिवाइस को अभी घोषित नहीं किया गया है और कंपनी अभी डिवाइस के डिज़ाइन को लीक होने से बचाए रखना चाहती है। हालांकि, OnePlus 7 के संभावित डिज़ाइन के बारे में पहले ही कुछ लीक के बारे में पता चल चुका है।
फोन को डिस्प्ले पर दिखाने के अलावा, वनप्लस और Qualcomm ने बूथ पर 5G डेमो भी सेट अप किया है जिसमें दिखाया गया है 5G पर क्लाउड गेमींग को दिखाया गया है। “Qualcomm Technologies बूथ पर OnePlus ने भविष्य में की जाने वाली 5G क्लाउड गेमिंग का नकली सेटअप तैयार किया है, जहां प्लेयर्स को केवल एक स्मार्टफोन और एक गेमपैड की ज़रूरत है। क्लाउड प्रोसेसिंग की पावरफुल क्षमताओं और 5G के रिस्पोंस के परिणाम के रूप में प्लेयर्स बड़े साइज़ के गेम्स को भी ऑनलाइन खेल सकते हैं, जिसके लिए आमतौर पर पहले इन्हें PC में डाउनलोड करना पड़ता है।”
OnePlus ने पिछले साल बताया था कि 2019 में कंपनी 5G इनेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ऐसी कई अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी OnePlus 7 5G इनेबल स्मार्टफोन होगा, लेकिन अभी तक कंपनी इस दावे को नकार रही है। 5G केवल स्मार्टफोंस ही नहीं बल्कि, IoT और आँय ऐसी इंडस्ट्री जो कनैक्टिविटी पर निर्भर करती हैं के लिए ट्रान्स्फ़ोर्मेटिव तकनीक होगी।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!