स्नैपड्रैगन 830 से लैस वनप्लस 4 साल 2017 के मध्य में हो सकता है लॉन्च

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

वनप्लस 4 में एक बड़ी बैटरी, और एक नया GPU मौजूद हो सकता है.

वनप्लस 3 बाज़ार में मौजूद सबसे बढ़िया स्मार्टफोंस में से एक है. यह एक बजट फ्लैगशिप है, जो बाज़ार में मौजूद अन्य कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देता है. हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन के नए वर्जन को लॉन्च होने में अभी छह से आठ महीने का समय बचा है, लेकिन इस डिवाइस के बारे में अभी से ही अफवाहें आना शुरू हो गई हैं. अफवाहों के मुताबिक वनप्लस 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर मौजूद होगा. वैसे स्नैपड्रैगन 830 को अभी भी टेस्ट किया जा रहा है, उम्मीद है कि इसे अगले साल ही किसी स्मार्टफ़ोन के साथ पेश किया जायेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

पहले सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, SD830 का प्रदर्शन डेस्कटॉप जैसा होगा, जो मोबाइल के प्रदर्शन को एक अलग ही स्तर पर ले जायेगा. इसके प्रोसेसर में क्वालकॉम के कस्टम क्रयो कोर्स पर ओक्टा-कोर सेटअप मौजूद हो सकता है. इसके नए SoC में 8GB की LPDDRX रैम भी मौजूद हो सकती है और इसमें एक 4K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है. इस स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर को 10nm निर्माण प्रक्रिया के तहत बनाया जायेगा. जो इसे ज्यादा पॉवरफुल बना देगा साथ ही यह कम बैटरी भी खायेगा.

अभी हाल ही में वनप्लस 4 के बारे में सामने आई अफवाह के अनुसार, इसके प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 3.0GHz होगी और इसमें एड्रेनो 620 GPU भी मौजूद होगा. इसके साथ ही इसमें एक 4000mAh की बड़ी बैटरी भी मौजूद होगी, यह एंड्राइड 7.0 नॉगट पर काम करेगा. 

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Connect On :