वनप्लस 3 को भी दिसम्बर में ही यह नया अपडेट मिलेगा.
कुछ अफवाहों के अनुसार, वनप्लस 3T को फ़िलहाल एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ डिलीवर किया जायेगा. अब इन अफवाहों के बाद यूजर्स के मन में एक सवाल पैदा हो रहा है कि इसको कब एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट मिलेगा. ऐसा सोचना सही भी है क्योंकि वनप्लस 3T कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है.
अब कुछ ख़बरों को सही माने तो वनप्लस 3T को दिसम्बर में एंड्राइड 7.0 का अपडेट मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वनप्लस 3 को भी दिसम्बर में ही यह नया अपडेट मिलेगा.
वनप्लस 3T के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3400mAh की बैटरी भी मौजूद हैं. वनप्लस 3T गनमेटल ग्रे और सॉफ्ट गोल्ड रंग में उपलब्ध है. वनप्लस 3T तो स्टोरेज वेरियंट में आता है- 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत है $439 और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत है $479.