चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी OnePlus का स्मार्टफोन OnePlus 3T आज ओपन सेल के लिए उपलब्ध है. यूजर oneplusstore.in से खरीद सकते हैं. इस स्टोर से यूजर गनमेटल और सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट खरीद सकेंगे.
इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 29,999 है. oneplusstore.in पर 128GB वेरिएंट भी उपलब्ध होगा. वनप्लस 3T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर एड्रेनो 530 GPU के साथ मौजूद है. इस क्वाड कोर प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.35GHz है. इस प्रोसेसर से लैस अन्य डिवाइसे में सिर्फ गूगल पिक्सल, पिक्सल XL और आसुस जेनफोन 3 डीलक्स शामिल है.
वनप्लस 3T में 6GB की रैम के साथ 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज में से चुनाव करने का विकल्प मिलता है. इस स्मार्टफ़ोन में 16MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, यह एक सैमसंग का f/2.0 अपर्चर वाला सेंसर है. इसमें के बड़ी बैटरी भी दी गई है.
यह 3400mAh की बैटरी से लैस है जो डैश चर्गिन सपोर्ट के साथ आती है. वनप्लस 3T के 64GB वेरियंट की कीमत Rs. 29,999 है. आपको बता दें कि OnePlus का OnePlus 3T स्मार्टफोन भारत में काफी लोकप्रिय है. कंपनी ने हाल ही में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. भारत में वनप्लस 3T की कीमत Rs. 29,999 है.