कुछ ही महीने में OnePlus के अपकमिंग फ़ोन OnePlus 7 को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इसी बीच स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक होने लगे हैं। हाल ही में इस फोन के लेटेस्ट लीक के मुताबिक फोन के 360 डिग्री रेंडर्स सामने आये हैं, जो सभी संभावित एंगल से फोन के डिजाइन की जानकारियों का खुलासा करते हैं।
इन लीक्स की मानें तो OnePlus 7 रेंडर्स, जो कि OnLeaks (प्राइसबाबा के सौजन्य से) ने लीक की हैं, के मुताबिक फोन बिना नॉच वाली ऐज-टू-ऐज डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके साथ ही फोन में इयर स्पीकर के लिए भी कोई जगह नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फ़ोन में स्क्रीन साउंडकास्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जहां स्क्रीन ही स्पीकर के रूप में काम करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले ये तकनीक Oppo Find X औप LG G8 में दिखाई दी थी।
स्मार्टफोन में कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S और Note सीरीज की तरह ऐज-टू-ऐज डिस्प्ले दी है। इसके साथ फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। हम यह भी कह सकते हैं कि ये फोन डिजाइन के मामले में Find X और Oppo F11 Pro की तरह दिखाई दे सकता है। फोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के बायीं ओर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बॉटम में USB Type C पोर्ट' दिया जा सकता है।
रेंडर्स के मुताबिक फोन के बैक में ग्लास पैनल दिया जा सकता है जो कर्व्ड एज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है जो फास्टचार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फ़ोन एंड्रॉएड पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर रन क्र सकता है। कंपनी का कहना है कि उसका ये स्मार्टफोन वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है और कैमरे के ठीक नीचे ब्रांडिंग भी मौजूद हो सकती है।पिछली रिपोर्टस के मुताबिक Snapdragon 855 SoC से यह फ़ोन लैस हो सकता है जो 10GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ भी आ सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
MWC 2019 में दिखा OnePlus 5G प्रोटोटाइप
मोटराइज़्ड पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ दिखा OnePlus 7