मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन पेश करने वाली है. कंपनी ने अभी हाल ही में जानकारी दी थी कि वह वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को दूसरी तिमाही के अंत तक पेश कर सकती है.
इसके साथ ही बता दें कि अभी हाल ही में वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन की इमेज लीक हुई थी जिसके अनुसार फोन में डिजाइन के अलावा और भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
जानकारी के अनुसार, वनप्लस 3 फोन के साइड पैनल में कैमरा शटर बटन उपलब्ध होगा. गिजमोचाइना वेबसाइट पर शेयर की गई वनप्लस 3 की लीक इमेज के अनुसार फोन का डिजाइन कंपनी के पिछले फोन से काफी अलग है.
इसके साथ ही नीचे की और फिजीकल बटन मौजूद है जिसमें दोहरा फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिसप्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश हो सकता है. फोन में 4GB की रैम उपलब्ध होगी जबकि 20-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है.
इसे भी देखें: शाओमी Mi पावर बैंक प्राइम लॉन्च, 10,000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: इंटेक्स की नई पेशकश: रोटेटिंग कैमरा के साथ लॉन्च किया एक्वा ट्विस्ट, कीमत Rs. 5,199