अभी हाल ही में वनप्लस 3T को बाज़ार में पेश किया गया है, यह वनप्लस 3 का नया और अपडेटेड वर्जन है. इस नए फ़ोन के लॉन्च के समय कंपनी ने वनप्लस 3 के भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा था. एंड्राइड अथॉरिटी के अनुसार, कंपनी अमेरिका और यूरोप में वनप्लस 3 की सेल को बंद कर रही है.
वनप्लस 3 को ग्लोबल बाज़ार में जून में पेश किया गया था. ग्लोबल बाज़ार में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत $400 के अन्दर थी. कंपनी को वनप्लस 3 की सप्लाई को लेकर भी काफी परेशानी हो रही थी. अब लगता है कि कंपनी ने अमेरिका और यूरोप में वनप्लस 3 का निर्माण बंद कर दिया है.
वनप्लस 3T के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3400mAh की बैटरी भी मौजूद हैं. वनप्लस 3T गनमेटल ग्रे और सॉफ्ट गोल्ड रंग में उपलब्ध है. वनप्लस 3T तो स्टोरेज वेरियंट में आता है- 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत है $439 और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत है $479.