OnePlus 16 के स्पेक्स और फीचर ऑनलाइन लीक, 200MP कैमरा, 9000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च? देखें डिटेल्स

Updated on 29-Jan-2026

OnePlus इस समय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद ब्रांड की मजबूती पर कोई सवाल नहीं उठता। लीक और रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 16 की तैयारियों में जुट चुकी है। हाल ही में OnePlus Club नाम के एक X अकाउंट, जिसके 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, ने इस अपकमिंग फोन की लगभग पूरी स्पेसिफिकेशन शीट ऑनलाइन साझा की है। आइए जानते हैं कि OnePlus 16 में यूजर्स को क्या-क्या देखने को मिल सकता है।

OnePlus 16 के लीक्ड स्पेक्स

लीक हुई जानकारी के अनुसार, OnePlus 16 में BOE X5 1.5K OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 240Hz के अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 6 प्रो प्रोसेसर मिलने की संभावना है। फोन में 12GB LPDDR6 रैम और 256GB UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जो इसे एक पावरफुल फ्लैगशिप डिवाइस बनाएगी।

कैमरा सेक्शन की बात करें तो OnePlus 16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 200MP HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 200MP का प्राइमरी कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। पावर के लिए फोन में बड़ी 9000mAh बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर 2.0 मिलने की संभावना जताई जा रही है।

OnePlus 16 की संभावित लॉन्च डेट और कीमत

जहां तक लॉन्च डेट और भारत में कीमत की बात है, फिलहाल OnePlus की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, अटकलें हैं कि अगर कंपनी अपने पुराने लॉन्च पैटर्न को फॉलो करती है, तो OnePlus 16 को नवंबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह फोन 15 नवंबर से 20 नवंबर के बीच दस्तक दे सकता है। कीमत की बात करें तो भारत में इसके 12GB रैम वेरिएंट की कीमत लगभग 81,999 रुपये हो सकती है।

फिलहाल यह सारी जानकारी लीक और रिपोर्ट्स पर आधारित है, इसलिए रीडर्स को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक पुष्टि होने तक इन जानकारियों को फाइनल न मानें।

यह भी पढ़ें: Moto G77, Moto G67 और Motorola Edge 70 Fusion की डिटेल्स हुई लीक, मिलेगी 7000mAh की जम्बो बैटरी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :