OnePlus 15s launch soon in India
OnePlus 15 सीरीज़ में अब तक OnePlus 15 और OnePlus 15R को पेश किया जा चुका है, और अब इसी लाइनअप में एक नए स्मार्टफोन OnePlus 15s को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. सामने आ रही लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस OnePlus 13s का अगला वर्ज़न होगा और इसमें फ्लैगशिप Snapdragon प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी और बेहतर कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है. हाल ही में OnePlus 15s को ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके भारत में लॉन्च की पुष्टि लगभग तय मानी जा रही है. BIS लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर CPH2793 सामने आया है, जो कि OnePlus 15 के मॉडल नंबर CPH2792 से काफ़ी मिलता-जुलता है.
भारत में OnePlus 15s की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो OnePlus 13s को भारतीय बाज़ार में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 54,999 रुपये की कीमत पर उतारा गया था. चूंकि कंपनी इस साल अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि OnePlus 15s का 12GB रैम वाला वेरिएंट भारत में करीब 60,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. लॉन्च डेट को लेकर लीक में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन जून 2026 तक भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकता है.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो टिप्स्टर Gadgetsdata द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, OnePlus 15s में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है. इसमें 200MP या फिर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर जोड़ा जाएगा. रिपोर्ट्स यह भी इशारा कर रही हैं कि इस बार अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस को शामिल नहीं किया जा सकता.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus 15s में हाल ही में लॉन्च हुआ Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जिसे LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा जाएगा. फोन में 6.32-इंच का 1.5K रेज़ोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है, जो 165Hz के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.
डिज़ाइन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अफवाहों के अनुसार OnePlus 15s मेटल फ्रेम के साथ पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही, फोन को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP69 रेटिंग मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है.