OnePlus 15R Front Camera
OnePlus अपनी R-सीरीज़ को फिर एक अपडेट करने जा रहा है। 16 दिसंबर को लॉन्च होने वाला OnePlus 15R, अपनी प्राइस-सेगमेंट में परफॉर्मेंस और बैटरी के लिहाज़ से गेम बदलने वाला फोन माना जा रहा है। R-सीरीज़ हमेशा से फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स को कम कीमत में देने के लिए जानी जाती है, और OnePlus 13R भी इसी वजह से बाजार में इतना लोकप्रिय हुआ था। लेकिन 15R के आने से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है, पिछले मॉडल 13R की तुलना में इस साल क्या बड़े बदलाव आए हैं?
डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, परफॉर्मेंस, बैटरी और फीचर्स हर सेक्शन में जो अपग्रेड हुए हैं, वे 15R को एक पूरी नई कैटेगरी में ले जाते दिख रहे हैं। लॉन्च से पहले जानिए दोनों फोन्स की सम्पूर्ण तुलना, यहाँ हम डीटेल में सभी कुछ जानकारी देने वाले हैं।
डिज़ाइन में OnePlus 15R सबसे बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। जहां OnePlus 13R का डिजाइन राउन्ड कैमरा मॉड्यूल और curved एस्थेटिक पर आधारित था, वहीं 15R, OnePlus 15 की तरह एक स्क्वेर कैमरा आइलैंड और फ्लैट मेटल फ्रेम के साथ आने वाला है। ड्यूरेबिलिटी में भी यह फोन ज़बरदस्त छलांग लगाने वाला है, जहां 13R सिर्फ IP65 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ था, वहीं, OnePlus 15R को IP66, IP68, IP69 और IP69K जैसी हेवी ड्यूटी प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। खास बात – OnePlus 15R में OnePlus 15 की तरह एक नया Action Key मिलेगा।
परफॉर्मेंस में OnePlus 15R अपनी ही पीढ़ी के पुराने फोन को काफी पीछे छोड़ देने वाला है। OnePlus 13R में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट था, जो पहले से बहुत शक्तिशाली है, लेकिन 15R में आने वाला Snapdragon 8 Gen 5 इसे एक नए लेवल पर ले जाने वाला है। यह चिप ज्यादा फास्ट, ज्यादा इफिशिएंट और खासकर AI operations में काफी आगे होने वाली है। कहा जा रहा है कि 15R वास्तव में OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड हो सकता है।
डिस्प्ले में OnePlus 15R एक 6.7-inch 1.5K AMOLED पैनल और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, जो स्मूद विजुअल्स और क्रिस्प रिसोल्यूशन देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। OnePlus 13R में 6.78-inch की AMOLED स्क्रीन थी, लेकिन रिफ्रेश रेट 120Hz था। यानी 15R अपने डिस्प्ले को भी OnePlus 15 के बराबर ले जाता है।
बैटरी और चार्जिंग सेक्शन में OnePlus 15R सबसे बड़ा अपग्रेड लेकर आने वाला है। OnePlus 13R की 6000mAh बैटरी अच्छी थी, लेकिन 15R कथित तौर पर एक 8000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, OnePlus 15 की 7300mAh बैटरी के मुकाबले भी यह काफी बड़ी है। इसके साथ 100W wired charging और 50W wireless charging सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जो 13R की 80W charging से काफी आगे है। यह बैटरी-पावर वाले हेवी यूजर्स के लिए गेम-चेंजिंग साबित हो सकती है।
कैमरा में OnePlus 13R तकनीकी रूप से अधिक दमदार होने वाला है, इस फोन में एक 50MP मेन कैमरा के साथ एक 50MP टेलीफोटो लेंस भी होने वाला है, इसके अलावा इस फोन में एक 8MP अल्ट्रावाइड लेंस भी होगा। OnePlus 15R को लेकर आए लीक आदि के अनुसार, इसमें एक डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें एक 50MP मेन और एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस भी होने वाला है।
कीमत की बात करें तो OnePlus 15R की कीमत को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान यही लग रहा है कि यह OnePlus 13R के लॉन्च प्राइस 42,999 रुपये से कुछ ज्यादा हो सकती है। OnePlus 15-series की कीमतें खुद ऊपर जा चुकी हैं। उम्मीद है कि 15R लगभग 45,000-48,000 रुपये के आसपास के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: संभावित रिलीज टाइमलाइन से लेकर कास्ट, स्टोरी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सम्पूर्ण डिटेल्स