OnePlus 15R launch announced in India
OnePlus ने बिना ज्यादा शोर किए अपने अगले फोन OnePlus 15R का पहला टीज़र जारी कर दिया है। इससे इतना तो साफ है कि यह फोन अब जल्द ही एंट्री लेने वाला है। दिलचस्प बात ये है कि फोन पहले चीन में OnePlus Ace 6T नाम से लॉन्च होगा और फिर भारत में OnePlus 15R के रूप में इसे लॉन्च किया जाने वाला है। ब्रांड पहले भी यही रणनीति अपना चुका है, इसलिए नया मॉडल भी उसी रास्ते पर चल रहा है। टीज़र देखकर लग रहा है कि OnePlus इस बार सीधा गेमर्स को टार्गेट कर रहा है और फोन की स्पीड को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना रहा है।
सबसे ज्यादा चर्चा इसके प्रोसेसर की है। OnePlus China के प्रेसिडेंट ने पहले ही बता दिया है कि Ace 6T यानी कि भारत वाला 15R दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलेगा। यह Qualcomm का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जिसे OnePlus के साथ मिलकर तैयार किया गया बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इस चिप में खास गेमिंग कर्नेल दिया गया है, जो 165Hz जैसे हाई फ्रेमरेट पर गेमिंग को स्मूद बनाए रखता है। खबरें तो यहां तक हैं कि OnePlus ने एक बड़े गेम के लिए 165Hz ऑप्टिमाइज़ेशन भी हासिल कर लिया है, और यह साफ दिखाता है कि कंपनी किस ऑडियंस पर पूरी ताकत से फोकस कर रही है।
डिज़ाइन की बात करें तो फोन में वही स्टाइल दिखता है जो OnePlus इस साल लगातार इस्तेमाल कर रहा है, पीछे चौकोर फ्रेम में बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल और फ्रंट में 165Hz डिस्प्ले वाला क्लीन लुक। कंपनी ने डिस्प्ले रिफ्रेश रेट की पुष्टि कर दी है, इसलिए स्क्रीन काफी फास्ट और फ्यूचरिस्टिक एक्सपीरियंस देने वाली है। बैटरी के बारे में कंपनी ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन उसके सभी टीज़र ‘लंबी बैटरी लाइफ’ पर जोर देते नजर आते हैं।
चीन से लीक हुई इमेज यह साफ कर देती है कि फोन में कुछ सबसे दमदार स्पेक्स और फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। फोन में 6.7 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले, 16GB तक RAM और 1TB स्टोरेज मिलने की बात कही जा रही है। Snapdragon 8 Gen 5 के साथ Adreno 840 GPU दिया जाएगा, जो हैवी गेम्स और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट माना जा रहा है। कैमरा सेटअप साधारण रखा गया है, फोन में एक 50MP + 8MP का डुअल कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इससे अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि OnePlus 15R कैमरा-लवर यूजर्स की बजाय उन लोगों के लिए बनाया जा रहा है जिन्हें केवल और केवल परफॉरमेंस चाहिए होती है।
फोन की बैटरी शायद इसकी सबसे बड़ी खासियत बन सकती है। Ace 6T के लीक के अनुसार इसे 8000mAh की जबरदस्त बैटरी मिलती है, जिसे 100W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। अगर यही सेटअप 15R में भी आता है, तो ये OnePlus का अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी फोन बन जाएगा। ऐसे में ये सीधा-सीधा उन यूज़र्स को टार्गेट करेगा जो दिनभर गेम खेलते हैं या ज्यादा बाहर रहते हैं।
फोन चीन में जल्द लॉन्च होने वाला है क्योंकि वहां इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। आमतौर पर OnePlus चीन लॉन्च के तुरंत बाद भारत में R-सीरीज़ के मॉडल पेश कर देता है, इसलिए भारत का इंतजार भी ज्यादा लंबा नहीं होगा।
अब बात कीमत की करें तो जानकारी सामने आ रही है कि इस फोन को इंडिया के बाजार में मिड-रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। असल में, OnePlus 12R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये और 13R की 42,999 रुपये थी। हर साल लगभग 3,000 रुपये की बढ़त दिखती है, इसलिए 15R का बेस मॉडल लगभग 45,000 रुपये के अंदर के प्राइस में लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा सकती है, हालांकि अभी के लिए यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: 6 एपिसोड वाली नई क्राइम थ्रिलर सीरीज, देख ली तो भूल जाएंगे ‘मिर्ज़ापुर’, आते ही बन गई नंबर 1