आज से OnePlus 15R की सेल, तगड़ा प्रोसेसर और दमदार बैटरी, मिलेगा बंपर डिस्काउंट, खरीदने से पहले समझ लें ये जरूरी बातें

Updated on 22-Dec-2025

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे थे, तो आज का दिन आपके लिए खास है. OnePlus 15R की भारत में आधिकारिक तौर पर बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है. यह फोन उन लोगों के लिए एक नया विकल्प बनकर आया है जो फ्लैगशिप फीचर्स तो चाहते हैं लेकिन सबसे महंगे मॉडल पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं.

कंपनी इसे एक “वैल्यू फ्लैगशिप (Value Flagship)” कहती है. इसका मतलब है कि यह फोन OnePlus 15 (जो कि मुख्य फ्लैगशिप है) और Nord सीरीज (जो कि बजट सीरीज है) के बीच की जगह को भरता है. इसमें एक बड़ी बैटरी और बिल्कुल नया प्रोसेसर दिया गया है, लेकिन कुछ जगहों पर समझौते भी किए गए हैं. अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको 7 बातें समझ लेनी चाहिए.

डिजाइन और सॉफ्टवेयर

OnePlus 15R को हाथ में लेते ही आपको लगेगा कि आपने एक महंगा फोन पकड़ा है. डिजाइन के मामले में यह अपने बड़े भाई, OnePlus 15 से काफी प्रेरित है. यह लगभग फ्लैगशिप मॉडल जैसा ही दिखता है, जो कि एक अच्छी बात है क्योंकि इससे आपको प्रीमियम फील मिलती है.

यह फोन OxygenOS के उसी वर्जन पर चलता है जो OnePlus 15 में है. इसका मतलब है कि आपको वही क्लीन, स्मूथ और जाना-पहचाना इंटरफ़ेस मिलेगा जिसके लिए OnePlus मशहूर है. हालांकि, इसका वजन और डाइमेंशन Nord 5 के आसपास है, लेकिन इसमें इस्तेमाल किए गए मैटेरियल्स ज्यादा प्रीमियम हैं. यह प्लास्टिक जैसा सस्ता महसूस नहीं होता, बल्कि हाथ में एक ठोस पकड़ देता है.

डिस्प्ले: बड़ी और तेज, लेकिन एक पेंच

डिस्प्ले के मामले में OnePlus ने बड़े नंबर तो दिए हैं, लेकिन उनकी असलियत समझना जरूरी है. इसमें 6.83-इंच का LTPS Super AMOLED पैनल दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है. स्क्रीन बहुत शार्प और वाइब्रेंट है. कागजों पर यह फोन 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जो सुनने में बहुत शानदार लगता है. लेकिन, यह रिफ्रेश रेट केवल कुछ चुनिंदा गेम्स (Limited Games) में ही काम करता है. बाकी समय, आम इस्तेमाल में यह अधिकतर 120Hz पर ही चलता है.

LTPS vs LTPO: सबसे बड़ी कमी यह है कि यह एक LTPS पैनल है, LTPO नहीं. LTPO डिस्प्ले बैटरी बचाने के लिए रिफ्रेश रेट को 1Hz तक नीचे कर सकते हैं, लेकिन LTPS में न्यूनतम सीमा 60Hz होती है. यानी जब आप स्क्रीन पर कुछ पढ़ रहे हों और स्क्रीन स्थिर हो, तब भी यह 60Hz पर रिफ्रेश होगी, जिससे थोड़ी ज्यादा बैटरी खर्च होती है.

परफॉर्मेंस: नया ‘Snapdragon 8 Gen 5’ प्रोसेसर

परफॉर्मेंस इस फोन का सबसे मजबूत पक्ष है. OnePlus 15R दुनिया का पहला फोन है जो Snapdragon 8 Gen 5 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है. हालांकि यह इस चिप का ‘Elite’ वर्जन नहीं है (जो सबसे पावरफुल होता है), फिर भी इसकी ताकत पिछले साल के फ्लैगशिप फोन्स के बराबर है.

कंपनी ने इसमें एक नया 360-डिग्री कूलिंग सिस्टम भी लगाया है. रिव्यू बताते हैं कि लंबे समय तक गेमिंग करने पर हीट मैनेजमेंट थोड़ा और बेहतर हो सकता था, लेकिन सामान्य यूजर को इससे दिक्कत नहीं होगी.

बैटरी: पावर बैंक की छुट्टी

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनका फोन शाम होते-होते दम तोड़ देता है, तो यह फोन आपके लिए है. इसमें 7,400mAh की बैटरी दी गई है. यह OnePlus 15 फ्लैगशिप की बैटरी से भी बड़ी है.

सामान्य इस्तेमाल पर यह फोन आराम से दो दिन तक चल सकता है. अगर आप बहुत ज्यादा फोन चलाते हैं तो तब भी यह डेढ़ दिन निकाल देगा. इसे चार्ज करने के लिए 80W SuperVOOC टेक्नोलॉजी दी गई है. हालांकि यह फ्लैगशिप के 120W चार्जर से थोड़ा धीमा है, लेकिन इतनी बड़ी बैटरी को भरने के लिए यह काफी तेज है.

कैमरा में हुआ समझौता

OnePlus 15R को ‘वैल्यू’ कैटेगरी में रखने के लिए कंपनी ने कैमरे में कटौती की है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस. सबसे बड़ी निराशा यह है कि इसमें टेलीफोटो लेंस (Zoom Lens) नहीं है. याद रहे कि पिछले साल के मॉडल (13R) में टेलीफोटो लेंस दिया गया था. इसका मतलब है कि ज़ूम करके फोटो लेने पर क्वालिटी खराब हो सकती है.

मेन कैमरा अच्छी डिटेल, कंट्रास्ट और कलर्स कैप्चर करता है, लेकिन फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए टेलीफोटो लेंस का न होना एक बड़ी कमी है. यह फोन वीडियोग्राफी और कैजुअल फोटोग्राफी के लिए ठीक है, लेकिन ‘प्रो’ लेवल के लिए नहीं हैं.

ड्यूरेबिलिटी और सुरक्षा

अच्छी बात यह है कि कंपनी ने मजबूती के मामले में कंजूसी नहीं की है. यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसका मतलब है कि यह धूल और पानी में डूबने से सुरक्षित है. IP69 का मतलब है कि यह हाई-प्रेशर पानी की बौछार भी झेल सकता है.

फिंगरप्रिंट सेंसर: इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर (Ultrasonic Fingerprint Sensor) दिया गया है. यह ऑप्टिकल सेंसर से तेज होता है और गीले हाथों से भी काम करता है.

ग्लास प्रोटेक्शन: यहां एक छोटा सा बदलाव है. कंपनी ने Corning Gorilla Glass की जगह अपना खुद का ‘Panda Glass’ इस्तेमाल किया है. यह गिरने पर Gorilla Glass जितना मजबूत होगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.

कीमत-वेरिएंट्स और ऑफर्स

यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है: Charcoal Black (काला), Mint Breeze (हरा), और Electric Violet (बैंगनी).

OnePlus 15R दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है. इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 47,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 52,999 रुपये रखी गई है.

बैंक डिस्काउंट: अगर आप Axis Bank या HDFC Bank के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट के बाद फोन की शुरुआती कीमत 44,999 रुपये हो जाती है.

फ्री गिफ्ट: लॉन्च ऑफर के तहत, ग्राहकों को 2,299 रुपये की कीमत वाले OnePlus Nord Buds 3 बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे.

क्या आपको खरीदना चाहिए?

OnePlus 15R एक बेहतरीन पैकेज है, खासकर उन लोगों के लिए जो परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ को सबसे ऊपर रखते हैं. 7,400mAh की बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर इसे एक ‘पावर हाउस’ बनाते हैं. हालांकि, अगर आपकी प्राथमिकता फोटोग्राफी (खासकर ज़ूम) है, तो टेलीफोटो लेंस की कमी आपको खल सकती है. ₹45,000 (ऑफर के साथ) के प्राइस पॉइंट पर, यह एक मजबूत दावेदार है.

यह भी पढ़ें: पुराना फोन बन जाएगा हाई-टेक CCTV कैमरा, बेकार समझ फेंकने की न करें गलती, ऐसे करें फ्री में सेटअप, कहीं से 24×7 रहेगी नजर

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :