कल हुआ लॉन्च, आज मिल रहा है OnePlus 15 पर बंपर डिस्काउंट, जानें कैसे लें छूट का फायदा, हजारों की होगी बचत

Updated on 14-Nov-2025

OnePlus ने अपना नया फ्लैगशिप OnePlus 15 भारत में लॉन्च कर दिया है. नया मॉडल डिजाइन, प्रोसेसर और डिस्प्ले के मामले में पिछले OnePlus 13 से काफी बड़ा अपग्रेड है. कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया है, जो मौजूदा समय में Android स्मार्टफोन्स के लिए सबसे तेज प्रोसेसर में माना जा रहा है. हालांकि, इन सभी अपग्रेड्स का सीधा असर कीमत पर पड़ा है और OnePlus 15 महंगा हो गया है. इसके बावजूद, शुरुआती ऑफर्स के साथ खरीदार अच्छी बचत कर सकते हैं.

OnePlus 15 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स

OnePlus 15 भारत में 72,999 रुपये से शुरू होता है. यह कीमत बेस 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. यह कीमत OnePlus 13 से 3,000 रुपये अधिक है, जो पिछले साल 69,999 रुपये में शुरू हुआ था.

अगर आप OnePlus 15 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी उपलब्ध ऑफर्स के साथ आप कीमत कम कर सकते हैं. HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फोन पर 4,000 रुपये का तुरंत डिस्काउंट मिल रहा है. इस ऑफर को लागू करने के बाद फोन की कीमत घटकर 68,999 रुपये रह जाती है.

अगर आपके पास यह कार्ड नहीं है, तो OnePlus एक्सचेंज बोनस दे रहा है. पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आपको 4,000 रुपये तक का बोनस मिल सकता है. यह ऑफर खासकर उन लोगों के लिए मददगार होगा जो अपना पुराना फोन बेचने का प्लान पहले से बना चुके हैं. हालांकि, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर को एक साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. यानी खरीदार अधिकतम 4,000 रुपये की ही सीधी बचत ले पाएंगे.

लॉन्च के हिस्से के रूप में OnePlus Nord Buds 3 भी फ्री दिए जा रहे हैं. इनकी कीमत 2299 रुपये है. यह सीधे डिस्काउंट जैसा नहीं है, लेकिन इससे अतिरिक्त खर्च जरूर बच जाता है. यह ऑफर स्टॉक रहने तक ही उपलब्ध रहेगा.

OnePlus 13 पर भी ऑफर

OnePlus 15 लॉन्च होने के साथ कंपनी ने OnePlus 13 की कीमत कम कर दी है. अब यह 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि लॉन्च कीमत 69999 रुपये थी. बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत और कम हो सकती है. OnePlus 15 डिजाइन, डिस्प्ले और चिपसेट के मामले में निश्चित रूप से ज्यादा पावरफुल डिवाइस है. इसके बावजूद OnePlus 13 उन खरीदारों के लिए मजबूत ऑप्शन बना हुआ है जो थोड़ा सस्ता फ्लैगशिप चाहते हैं. यह OnePlus का आखिरी फोन है जिसमें Hasselblad ब्रांडिंग वाला कैमरा मिलता है.

यह भी पढ़ें: क्या सच में बैंक वाले ने किया है कॉल या साइबर ठग की है चाल.. चुटकियों में बता देगी ये सरकारी वेबसाइट, अभी नोट कर लें एड्रेस

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :