OnePlus 15 Price in India Leaked via Digital website listing before 13 Nov Launch
वनप्लस का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 चीन में लॉन्च हो चुका है और यह दुनिया के शुरुआती कुछ स्मार्टफोनों में से एक है जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है. यह फोन केवल अपने प्रोसेसर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई प्रीमियम फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं, जो इसे iPhone 17 सीरीज के बराबर खड़ा करते हैं. अब कंपनी ने पुष्टि की है कि OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, जिससे भारतीय यूज़र्स को एक नेक्स्ट लेवल एंड्रॉयड अनुभव मिलने वाला है.
भारत में लॉन्च के बाद OnePlus 15 कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 13 की जगह लेगा. इस बार सबसे बड़ा बदलाव कंपनी के Hasselblad के साथ कैमरा पार्टनरशिप खत्म होने का है. हालांकि यह खबर पुराने वनप्लस फैंस को निराश कर सकती है, लेकिन कंपनी का दावा है कि नया मॉडल और भी बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस देगा जिसमें एडवांस्ड हार्डवेयर फीचर्स होंगे.
प्रोसेसर: फोन में नया Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो हैवी ऐप्स और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. गेमिंग यूज़र्स के लिए इसमें एक G2 गेमिंग नेटवर्क चिप भी शामिल है, जो फ्रेम रेट को स्थिर रखता है और गेमिंग के दौरान लैग को काफी कम करता है.
डिज़ाइन: डिज़ाइन के मामले में OnePlus 15, पिछले मॉडल OnePlus 13s से प्रेरित है. इसमें स्क्वायर कैमरा हंप और बॉक्सी लुक दिया गया है. फोन तीन रंगों – ब्लैक, पर्पल और सैंड ड्यून में उपलब्ध होगा. इसे Amazon India और OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी वाला सस्ता मोटोरोला फोन भारत में लॉन्च, फीचर्स देख तुरंत खरीदने दौड़ेंगे, जानिए कीमत
डिस्प्ले: फोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले है जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो स्मूद और रिस्पॉन्सिव विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है.
कैमरा: कैमरा सेक्शन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो वनप्लस की हाई-क्वालिटी मोबाइल फोटोग्राफी की परंपरा को आगे बढ़ाता है.
बैटरी और चार्जिंग: फोन में 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. चार्जिंग के लिए इसमें 120W सुपर फ्लैश वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.
सॉफ्टवेयर: यह स्मार्टफोन OxygenOS 16 पर चलेगा, जो Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
चीन में OnePlus 15 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (करीब 50,000 रुपये) है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है. वहीं, टॉप वेरिएंट जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज है, उसकी कीमत CNY 5,399 (करीब 67,000 रुपये) रखी गई है.
भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी, टैक्स और लोकल प्राइसिंग स्ट्रैटेजी के चलते इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है. अनुमान है कि OnePlus 15 भारत में 65,000 रुपये से 75,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस-थ्रिलर का ओवरडोज़ हैं ओटीटी पर मौजूद ये 7 हिंदी फिल्में, आखिरी वाली तो चाहकर भी मिस नहीं कर पाएंगे