OnePlus 15 Price leaks and complete features know ahead of india launch
OnePlus अपने नए फ्लैगशिप OnePlus 15 5G को आज यानी 13 नवंबर 2025 को ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्च से कुछ ही घंटे पहले इसकी भारतीय कीमत और वेरिएंट्स गलती से ऑनलाइन लीक हो गए। दरअसल, Reliance Digital की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए OnePlus 15 की पूरी प्राइस लिस्टिंग, स्टोरेज ऑप्शन्स और कलर वेरिएंट्स लाइव दिखने लगे जिससे फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत का शुरुआती झलक सभी सामने आ चुकी है। अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते है कि इसमें स्पेक्स कैसे होने वाली है और इंडिया में यह किस प्राइस में मिल सकता है।
लीक्ड जानकारी के अनुसार, OnePlus 15 5G दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, आइए जानते है कि आखिर इस फोन का और इन दोनों ही मॉडल का इंडिया प्राइस क्या हो सकता है।
लीक जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन के 12GB + 256GB मॉडल को 72,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा दूसरे मॉडल को अगर देखा जाए तो फोन का 16GB + 512GB मॉडल कंपनी 79,999 रुपये के परुके में लॉन्च कर सकती है। 12GB वेरिएंट को Ultra Violet कलर में और 16GB वेरिएंट को Infinite Black कलर में लीक जानकारी के अनुसार देखा गया है।
यह कीमतें Reliance Digital की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए लाइव थीं और बाद में इन्हें वहाँ से हटा दिया गया। यही नहीं, कई टिपस्टर्स ने भी इसी प्राइस रेंज का खुलासा किया था, इसलिए संभावना है कि आज के लॉन्च इवेंट में OnePlus इन्हीं कीमतों की पुष्टि करेगा।
तुलना करें तो OnePlus 13 5G को 69,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया गया था, ऐसे में OnePlus 15 अपनी ही पीढ़ी के पुराने फोन के मुकाबले लगभग 3,000 से 5,000 रुपये तक ज्यादा महंगा होगा। अब सवाल उठता है कि फोन की असली कीमत क्या होने वाली है। इसका जवाब आज फोन के लॉन्च के समय ही पता चल पाने वाला है।
आज इंडिया के बाजार में OnePlus 15 को शाम 7PM पर लॉन्च ईवेंट के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है। अगर आप फोन को लाइव लॉन्च होते देखना चाहते हैं तो आपको कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स का रुख करना चाहिए। आप कंपनी के आधिकारिक YouTube Channel पर लाइव ईवेंट का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आपको बता देते है कि लॉन्च के साथ ही 8PM से फोन को सेल के लिए भी आज से ही उपलब्ध करा दिया जाने वाला है।
नए OnePlus 15 5G में 6.78-इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन को पावर देता है Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, जो इस साल का सबसे पावरफुल चिपसेट माना जा रहा है। इसमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज और 16GB तक RAM दी जाएगी।
कैमरा को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि यह काफी दमदार होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें बेहतर नाइट फोटोग्राफी और AI-एन्हांस्ड डिटेलिंग फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
बैटरी को देखते हैं तो जानकारी सामने आती है कि OnePlus 15 5G में 7,300mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगी। गेमर्स के लिए एक बायपास चार्जिंग मोड भी होगा ताकि गेमिंग के दौरान फोन ज्यादा गर्म न हो।
यह भी पढ़ें: Vivo X300 सीरीज़ जल्द भारत में होगी लॉन्च, कंपनी ने दी ऑफिशियल जानकारी, आ गईं ये सब डिटेल्स