OnePlus 13T Launch Conformed-
OnePlus 13T स्मार्टफोन को जल्द ही यानि 24 अप्रैल को चीन के बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। इसका मतलब है कि अभी के लिए इसे इंडिया में नहीं खरीदा जा सकता है। हालांकि, जो सकता है कि इस फोन को इंडिया में भी जल्द ही लॉन्च कर दिया जाए। असल में, OnePlus 13T स्मार्टफोन OnePlus 13 Series में ही OnePlus 13 और OnePlus 13R के बीच शामिल होने वाला नया फोन है। इस समय इंटरनेट पर जानकारी चल रही है कि OnePlus 13T के डिजाइन के बारे में ब्रांड ने काफी जानकारी दी है। फोन की कुछ नई तस्वीरें चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर देखी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Starlink भारत में जल्द शुरू करेगा अपनी सेवाएँ? आसमान से सीधे फोन पर मिलेगा इंटरनेट, क्या करेंगे जियो-एयरटेल!
OnePlus ने यह भी घोषणा की है कि इस फोन को Morning Mist Grey और Heart Beating Pink कलर के अलावा Cloud Ink Black कलर में लॉन्च किया जा सकता है। यह OnePlus का ऐसा पहला फोन होने वाला है, जो Alert Slider के स्थान पर केवल और केवल एक नए Programmable Quick Key Button पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में एक सेंटर पंच-होल डिजाइन भी मिल सकता है। इस होल में कंपनी सेल्फ़ी कैमरा को जगह दे सकती है।
असल में, कंपनी की ओर से जो टीजर सामने आया है, उसके अनुसार इस फोन में आपको Boxy Design मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन में आपको राउन्ड एजेस भी मिल सकते हैं। फोन में आपको टॉप पर एक सेकन्डेरी माइक्रोफोन भी मिलने वाला है। फोन में USB Type C पोर्ट के साथ साथ Speaker Grille और Primary Microphone भी मिलता है। इस फोन में आपको बॉटम में एक SIM Card Trey भी मिल रही है। फोन में एक Square Camera Module है। इसमें एक डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश भी मिलती है।
इस आगामी फोन का बैक पैनल ग्लास पैनल है। इसमें एक 6.31-इंच की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ भी आती है। फोन में आपको OnePlus 13 के जैसे ही एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलने वाला है।
OnePlus 13T को देखते हैं तो इसके कुछ अन्य स्पेक्स और फीचर भी सामने आते हैं। इस फोन में आपको क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, यह 2x Optical Zoom से लैस है। रिपोर्ट ऐसा भी कहती है कि OnePlus 13T में आपको एक 6200mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है।
यह भी पढ़ें: Samsung के मुड़ने वाले फोन पर गजब का डिस्काउंट, सस्ते में क्यों खरीदना चाहिए, 3 पॉइंट्स में समझें