OnePlus ने दो डीसेंट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के बाद आज चीन में 13 सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 13T है जो स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस आया है। इसी चिपसेट का इस्तेमाल OnePlus 13R में भी किया गया था। इससे पहले इस ब्रांड ने T सीरीज में जो स्मार्टफोन लॉन्च किया था वह OnePlus 10T था, और अब हमारे पास चीनी बाजार में OnePlus 13T आ गया है।
वनप्लस के दूसरे हैंडसेट्स की तरह इस फोन में भी कर्व्ड डिस्प्ले नहीं दी गई है, यह एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ आया है। लेकिन राउंडेड कॉर्नर्स के साथ इसमें एक कॉम्पैक्ट डिजाइन है। यह स्मार्टफोन तीन सॉफ्ट मैट कलर्स – मॉर्निंग मिस्ट ग्रे, क्लाउड इंक ब्लैक, और पिंक में आया है। हालांकि, इसके बैक पैनल में कुछ बदलाव देखा गया है। इसमें एक नया “मेटल क्यूब डेको” कैमरा लेआउट है। अलर्ट स्लाइडर को भी साउंड टॉगल करने और अन्य फ़ंक्शंस के लिए एक कस्टमाइज़ेबल बटन के साथ रिप्लेस किया गया है।
इसका स्मार्टफोन का डिजाइन ही वह बड़ी खासियत है जो इसे वनप्लस 13 सीरीज के बाकी मॉडल्स से अलग बनाती है। अब, आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung का तगड़ा ऑफर, फ्री में बदल रहा मोबाइल स्क्रीन, सितंबर तक है मौका
वनप्लस 13T एक कॉम्पैक्ट 6.32-इंच OLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह एक 1.5K पैनल है। यानि रेज़ोल्यूशन हमें OnePlus 13R के साथ भी मिला था।
अब आते हैं परफॉर्मेंस पर, तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है। इसका AnTuTu स्कोर 1.7 मिलियन पॉइंट्स से ज्यादा का है। इसका मतलब है कि आप OnePlus 13T के साथ OnePlus 13R जितनी दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इसमें अन्य वनप्लस 13 सीरीज फोन्स के विपरीत केवल दो कैमरे हैं। इस डुअल कैमरा सेटअप में 50MP मेन कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल है। आखिर में, इसे एक 6260mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे 90-वॉट फस्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेयर किया गया है।
वनप्लस 13T चीन में CNY 3199 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। भारत में यह लगभग 40000 रुपए होते हैं। हालांकि, इसके इंडिया लॉन्च को लेकर हमारे पास अब तक कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
यह भी पढ़ें: बेहद सस्ता वॉटरप्रूफ फोन भारत में लॉन्च, 5800mAh बैटरी, 50MP कैमरा और बहुत कुछ, जानिए प्राइस