OnePlus 13s coming with compact design and ultrafast chipset
OnePlus 13s को इंडिया के बाजार में 54,999 रुपये के शुरुआत प्राइस में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन OnePlus 13, OnePlus 13R और OnePlus 13T स्मार्टफोन्स की पीढ़ी का ही नया फोन है। आज हम OnePlus 13s स्मार्टफोन की तुलना Pixel 9a जसे करने वाले हैं। यहाँ आप जान पाएंगे कि आखिर OnePlus का यह फोन कितना सक्षम है और Pixel 9a के मुकाबले इसे खरीदना कैसा निर्णय होने वाला है। आइए इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और फीचर्स की तुलना देखते हैं।
Google Pixel 9a की बात करें तो इसमें आपको प्लास्टिक रियर पैनल मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको एल्युमिनियम फ्रेम भी मिलता है। यह देखने में जाहिर तौर पर OnePlus 13s जितना प्रीमियम नहन लगता है। OnePlus 13s स्मार्टफोन में आपको ग्लास और मेटल डिजाइन के साथ मिलता है।
डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 13s स्मार्टफोन में आपको एक LTPO पैनल मिलता है। फोन में 1-120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। हालांकि, Pixel 9a स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट ही मिलता है। Pixel 9a स्मार्टफोन में एक 6.3-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 2700 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। दूसरी ओर अगर OnePlus 13s को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 6.32-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 1.5K रेजोल्यूशन के सतह आती है। इसमें 1600 निट्स की ब्राइटनेस दी जा रही है।
OnePlus 13s स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। यह अभी तक का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर है। दूसरी ओर Google Phone में आपको Tensor चिपसेट मिलता है। हालांकि, इस फोन में AI से जुड़े बहुत से फीचर भी आपको मिल जानते हैं। दोनों ही फोन्स परफॉरमेंस के मामले में दमदार और बेहतरीन कहे जा सकते हैं।
OnePlus 13s स्मार्टफोन में एक 5850mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा Pixel 9a स्मार्टफोन में आपको एक 5100mAh का सेल मिलता है। Pixel Phone में यह बैटरी 23W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। वहीं OnePlus 13s में आपको 80W की चार्जिंग क्षमता मिलती है। Pixel 9a में कंपनी की ओर से 7.5W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी दी गई है।
Google ने अपने फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 499 डॉलर में पेश किया था, हालांकि, इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 599 डॉलर के आसपास है। भारत के बाजार में Pixel 9a स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। हालांकि, अभी अभी OnePlus 13s स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है, इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। इसका मतलब है कि पिक्सेल 9a स्मार्टफोन प्राइस के मामले में सस्ता है। हालांकि, स्पेक्स और फीचर आदि को देखा जाए तो OnePlus 13s स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है।
यह भी पढ़ें: चाहिए प्रोफेशनल फोटो तो खरीद लो ये जबरदस्त ‘तीन आँख’ वाले स्मार्टफोन, लिस्ट में एक से बढ़कर एक फोन