OnePlus 13s
वनप्लस 5 जून को भारत के लिए एक्सक्लूसिव OnePlus 13s को लॉन्च करने वाला है। हालांकि, इसमें भी OnePlus 13 में दिया गया फ्लैगशिप चिपसेट चिपसेट शामिल होगा, लेकिन इसके डिजाइन, डिस्प्ले और फीचर्स आदि में कई मुख्य अंतर देखने को मिलने वाले हैं। आइए अपकमिंग फोन के लॉन्च से पहले इन दोनों मॉडल्स की तुलना करके जानते हैं कि दोनों के बीच क्या-क्या अंतर हो सकते हैं।
वनप्लस 13s स्मार्टफोन एक थोड़ी छोटी 6.32-इंच 1.5K डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। जबकि वनप्लस 13 में एक 6.82-इंच की काफी बड़ी स्क्रीन है। अपकमिंग वनप्लस फोन उन यूजर्स पर केंद्रित है जो कॉम्पैक्ट फोन्स रखना पसंद करते हैं। और हां, यह एक नई “Plus Key” के साथ अलर्ट स्लाइडर को रिप्लेस करने वाला है।
मोबाइल फोटोग्राफी के फैंस के लिए इसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 50MP टेलीफ़ोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया जा सकता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया जा सकता है। इसकी तुलना में OnePlus 13 में 50MP OIS वाइड कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और फ्रन्ट पर एक 32MP कैमरा है।
यह भी पढ़ें: धम्म करके गिरी 120W फास्ट चार्जिंग वाले किफायती रियलमी फोन की कीमत, यहां मिल रहा सबसे सस्ता
थोड़ा छोटा होने के बावजूद भी OnePlus 13s में एक 6260mAh की काफी बड़ी बैटरी लगी हुई है। इसकी तुलना में OnePlus 13 में थोड़ा छोटा 6000mAh यूनिट है। इसके अलावा, दोनों 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे पावर यूजर्स के लिए तेज़ी से टॉप-अप सुनिश्चित होता है।
दोनों ही फोन्स स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिप पर चलते हैं। वनप्लस 13s मॉडल 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है, जबकि वनप्लस 13 में 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑफर की जा सकती है, जो हेवी मल्टीटास्क करने वालों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जबरदस्त होगी।
OnePlus 13s की कीमत 50000 रुपए के आसपास रखे जाने की उम्मीद है, जिससे यह एक ज्यादा बजट-फ्रेंडली फ्लैगशिप डिवाइस बनेगा, वहीं OnePlus 13 का बेस्ट मॉडल भारत में 12GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ 69,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। OnePlus 13s मॉडल ब्लैक वेल्वेट, पिंक सैटिन और ग्रीन सिल्क कलर ऑप्शंस में आता है, जबकि OnePlus 13 आर्कटिक डॉन, ब्लैक एकलिप्स और मिडनाइट ओशन कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: इंसानों के लिए खतरनाक है 5G? क्या हो सकता है नतीजा, स्टडी में हुआ खुलासा