OnePlus 13s का इंडिया लॉन्च ऑफ़िशियली हुआ टीज़, जानें कब देगा दस्तक और क्या होंगी खासियतें

Updated on 28-Apr-2025
HIGHLIGHTS

OnePlus ने पिछले हफ्ते चीन में OnePlus 13T को लॉन्च किया था।

इस डिवाइस को भारतीय बाजार के लिए OnePlus 13s के तौर पर रीब्रांडेड किया जाएगा।

यह भी खुलासा हुआ है कि OnePlus 13s स्मार्टफोन नए स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस होगा।

OnePlus ने पिछले हफ्ते चीन में OnePlus 13T को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने यह पुष्टि कर दी है कि इस डिवाइस को भारतीय बाजार के लिए OnePlus 13s के तौर पर रीब्रांडेड किया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने X पर इसकी घोषणा की है और साथ ही यह भी खुलासा किया है कि OnePlus 13s स्मार्टफोन नए स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा यह भी पता चल गया है कि इस फोन में 6.32-इंच स्क्रीन होगी। जबकि सटीक इंडिया लॉन्च डेट अब तक नहीं बताई गई है, लीक्स यह सुझाव देते हैं कि यह फोन मई के आखिर या जून 2025 की शुरुआत में आ सकता है।

OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (संभावित)

OnePlus 13s एक कॉम्पैक्ट पावरहाउस होने वाला है। इसमें एक 6.32-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले होगी, जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट और ओप्पो के नए क्रिस्टल शील्ड ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आएगा। 13s हैंडसेट लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट से लैस होगा और इसे 16GB तक RAM और 1TB के तगड़े स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेयर किया जाएगा। हीट मैनेजमेंट के लिए वनप्लस ने इसमें एक बड़ा 4400mm² वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: AC भी हो जाएगा फेल, तपती गर्मी में कमरे को लद्दाख जैसा ठंडा कर देगा एयर कूलर, आज ही आज़माएं ये 5 कारगर हैक

कैमरा डिपार्टमेंट में OnePlus 13s में एक 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर और एक 50MP 2x टेलीफ़ोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। इस बार कोई अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं होगा, लेकिन फोकस सीधा टॉप-टायर ज़ूम और रेगुलर शॉट्स पर है। इसके अलावा सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें एक 16MP कैमरा दिया जा सकता है।

डिजाइन के मामले में यह फोन एक फ्लैट-बैक डिजाइन के साथ मामूली कैमरा बम्प और मेटल फ्रेम के साथ आ सकता है। अच्छी पकड़ के लिए इसमें कर्व्ड किनारे हो सकते हैं। दिलचस्पी की बात यह है कि आईकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को प्रोग्रामेबल शॉर्टकट की से रिप्लेस कर दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स में धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग भी शामिल है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो वनप्लस 13s संभावित तौर पर Android 15 पर आधारित OxygenOS पर चलेगा।

OnePlus 13s की भारत में कीमत (संभावित)

चीन में 13T की कीमत लगभग CNY 3,399 (लघबग 39,800 रुपए) से शुरू होती है। इसलिए हम OnePlus 13s भारत में 40000 रुपए से 45000 रुपए के बीच लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते हैं। यह Amazon.in, OnePlus India के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स के जरिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: Nothing का नया नवेला बजट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro आज इंडिया में लेगा एंट्री, लॉन्च से पहले ही जान लें 5 धाकड़ फीचर्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :