OnePlus 13s vs OnePlus 13R price in India Specification Camera Chipset Battery
वनप्लस आज भारतीय बाजार में अपने पहले कॉम्पैक्ट और नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस आता है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में कई सारे AI-पावर्ड फीचर्स जैसे एआई वॉइस-स्क्राइब, एआई ट्रांसलेशन, एआई सर्च, एआई रीफ्रेम, एआई बेस्ट फेस 2.0 और अन्य भी पेश किए हैं। यह एक कॉम्पैक्ट फोन है इसलिए इसकी स्क्रीन थोड़ी छोटी है लेकिन बाकी किसी भी फीचर में कोई समझौता नहीं किया गया है। चाहे वो कैमरा हो, परफॉर्मेंस या फिर चार्जिंग, सबकुछ टॉप-नॉच है। चलिए फटाफट इसके सभी स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता देखते हैं।
OnePlus 13s में 6.32 इंच की शानदार ProXDR LTPO डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2640×1216 पिक्सल है और यह 120Hz तक की डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। यह स्मार्टफोन OxygenOS 15.0 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
OnePlus 13s में पीछे की तरफ Sony LYT-700 सेंसर वाला 50MP का वाइड कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS भी मौजूद है। इसके अलावा एक 50MP का टेलीफोटो कैमरा है, जो 2X ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,850mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग के जरिए बहुत ही कम समय में चार्ज किया जा सकता है।
फोन Wi-Fi 7 और Bluetooth 6.0 जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। इसमें NFC सपोर्ट भी है और चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। इसके अलावा ऑन-स्क्रीन नेविगेशन और जेस्चर सपोर्ट भी दिया गया है।
OnePlus 13s दो वेरिएंट में उपलब्ध है: 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपए रखी गई है, जबकि दूसरा मॉडल 59,999 रुपए में लॉन्च हुआ है। SBI कार्ड से पेमेंट करने वालों को इन्ट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत यह फोन 5000 रुपए के डिस्काउंट में क्रमश: 49,999 रुपए और 54,999 रुपए का मिलेगा। आप इसे आज से ही प्री-बुक करना शुरू कर सकते हैं। वहीं ओपन सेल 12 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन को ग्रीन सिल्क, ब्लैक वेल्वेट और पिंक सैटिन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। हालांकि, हाई-एंड वैरिएंट केवल पहले दो रंगों में उपलब्ध है।