वनप्लस के छोटू फोन की कीमत कुछ समय से निरंतर कम हो रही है। ऐसा देखा गया है कि वनप्लस का कम्पैक्ट फोन जिस प्राइस में लॉन्च हुआ था, उससे कम कीमत में इस समय सेल किया जा रहा है। इस समय Amazon India चल रही Great Indian Festival Sale में फोन को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह वनप्लस फोन अपने पावरफुल प्रोसेसर के अलावा बेहतरीन डिस्प्ले और दमदार कैमरा क्षमता के लिए जाना जाता है। इस फोन के डिजाइन को देखते हैं तो यह हूबहू iPhone की कॉपी के तौर पर देखा जा सकता है।
OnePlus 13S Rs 54,999 के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया था। हालांकि, इस समय फोन के प्राइस में लगभग लगभग Rs 4,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इसका मतलब है कि इस समय फोन को केवल और केवल Rs 50,999 के प्राइस में खरीदा जा सकता है, Amazon sale में फोन बेहद ही सस्ते में सेल किया जा रहा है।
इतना ही नहीं, अगर आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस डिवाइस पर Rs 3,250 की छूट मिल सकती है, इस डिस्काउंट के बाद फोन का प्राइस घटकर केवल और केवल Rs 47,749 ही बचता है, इस प्राइस में फोन लॉन्च के बाद पहली दफा सेल किया जा रहा है।
इतना ही नहीं, आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर भी फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना बेहद ज्यादा जरूरी है, अगर ऐसा नहीं है तो हो सकता है कि आपको अपने पुराने फोन की अच्छी वैल्यू न मिले।
फोन की डिस्प्ले को देखा जाए तो इसमें एक 6.32-inch LTPO AMOLED display मिलती है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसमें 1600 nits तक की ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा डिस्प्ले पर कंपनी ने Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया है।
फोन की परफॉरमेंस को देखा जाए तो OnePlus 13S में Qualcomm Snapdragon 8 Elite chipset है, यह 12GB की रैम के अलावा 512GB तक स्टॉरिज से भी लैस है, फोन को कंपनी ने OxygenOS 15 पर लॉन्च किया है, इसके अलावा इसमें Android 15 का भी सपोर्ट है।
कैमरा को देखा जाए तो फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप को जगह दी गई है। फोन में एक 50MP प्राइमेरी कैमरा के अलावा एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन में कंपनी ने एक 32MP फ्रन्ट कैमरा को भी जगह दी है।
इसके साथ साथ फोन में IP68 और IP69 डुअल रेटिंग मिलती है, फोन में Bluetooth, Wi-Fi और NFC का सपोर्ट भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Neo की इंडिया में लॉन्चिंग जल्द, प्राइस के साथ जान लें क्या होंगे 5 सबसे दमदार फीचर