पिछले महीने OnePlus की ओर से यह घोषणा की गई थी कि इंडिया में OnePlus 13s को लॉन्च किया जाने वाला है। एक रिपोर्ट ऐसा भी कहती है कि OnePlus 13s को अमेरिका और यूरोप के बाजार में लॉन्च नहीं किया जाने वाला है। इसका मतलब है कि यह फोन आधिकारिक तौर पर केवल इंडिया के बाजार के लिए ही निर्मित किया गया है।
OnePlus 13s को लेकर कंपनी ने आके माइक्रोसाइट भी तैयार की है, इसके अलावा Amzon India से भी आपको फोन के डिजाइन को लेकर काफी जानकारी मिलती है। हालांकि, इसके डिजाइन को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई थी लेकिन OnePlus India के आधिकारिक अकाउंट से एक X Post की मानें तो इस फोन के आधिकारिक डिजाइन को दिखाया गया है, इस टीजर के माध्यम से फोन के फ्रन्ट और बैक डिजाइन को दिखाया गया है।
OnePlus 13s स्मार्टफोन के डिजाइन को आप इस छोटे से वीडियो में देख सकते हैं। हालांकि इसके अलावा इस फोन में एक 6.32-इंच की डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ मिल सकती है। इस फोन में आपको राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिल सकते हैं। इसके अलावा लेफ्ट साइड में आपको एक नया हार्डवेयर बटन नजर आने वाला है। जानकारी यह भी है कि चीन के बाजार के बाजार नए बटन के साथ OnePlus का यह पहला फोन होने वाला है। इस फोन में अलर्ट स्लाइडर नहीं होने वाला है।
बैक पैनल पर OnePlus 13s में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको LED फ्लैश भी नजर आने वाली है। इस फोन के डिजाइन को अगर देखा जाए तो यह OnePlus 13T से काफी मेल खाता है, यह फोन चीन में मिल रहा है। हालांकि, यह फोन iPhone से भी कहीं न कहीं कुछ कुछ मेल खाता हा। OnePlus की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि OnePlus 13s को दो अलग अलग कलर Pink Satin और Black Velvet में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी जानकारी मिल रही है कि OnePlus 13s स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलने वाला है। आने वाले समय में फोन को लेकर अन्य बहुत सी जानकारी मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: 10000mAh की बैटरी के साथ Realme GT काटेगा बवाल, कुछ ऐसा हो सकता है डिजाइन, देखें सम्पूर्ण डिटेल्स