OnePlus 13s को लेकर ये बड़ी जानकारी आई सामने, कंपनी ने खुद टीज करके बताया, देखें डिटेल्स

Updated on 15-May-2025

OnePlus 13s भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. हालांकि कंपनी ने अभी तक सटीक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन इस फोन के कई प्रमुख फीचर्स सामने आ चुके हैं. हाल ही में OnePlus ने इसके कस्टमाइजेबल Plus Key फीचर को कन्फर्म किया था. यह फीचर पारंपरिक Alert Slider की जगह लेगा.

अब कंपनी ने OnePlus 13s के कलर ऑप्शन को टीज किया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फोन अप्रैल में चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. नए टीजर के बाद OnePlus 13s के कलर के बारे में जानकारी सामने आ गई है. इसके कई और फीचर्स की जानकारी पहले ही टीज की जा चुकी है.

OnePlus 13s के कलर ऑप्शन और डिजाइन

OnePlus ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो टीजर शेयर किया. इ टीजर में OnePlus 13s के तीन कलर ऑप्शन्स दिखाए गए हैं. टीजर में OnePlus 13s को ब्लैक, ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है. हालांकि, अभी तक इन कलर के मार्केटिंग नाम ऑफिशियली कन्फर्म नहीं हुए हैं.

हालांकि, बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार, इन फोन कलर के मार्केटिंग नाम Black Velvet, Pink Satin और Green Hue हो सकते हैं. फोन का डिजाइन OnePlus 13T से काफी मिलता-जुलता है. जिसमें फ्लैट एजेस, पंच-होल नॉच और डुअल-कैमरा आइलैंड शामिल है. इसका वजन करीब 185 ग्राम और मोटाई 8.15mm है, जो इसे कॉम्पैक्ट और प्रीमियम बनाता है.

OnePlus 13s का Plus Key

OnePlus 13s में Alert Slider की जगह Plus Key दिया गया है. इसके बारे में कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है. यह एक कस्टमाइजेबल बटन है. यह बटन AI फीचर्स तक पहुंच, ब्राइटनेस कंट्रोल, कैमरा लॉन्च, ऑडियो रिकॉर्डिंग, स्क्रीनशॉट और ट्रांसलेशन टूल्स जैसे शॉर्टकट्स ऑफर करता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह बटन OnePlus 13T के Quick Key जैसा है और यूजर्स को Do Not Disturb, साउंड या वाइब्रेशन मोड के बीच स्विच करने की सुविधा देता है. यह बटन फोन के बाईं तरफ है,जहां पहले अलर्ट स्लाइडर हुआ करता था.

OnePlus 13s के संभावित फीचर्स

OnePlus 13s में 6.32-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ दिया जा सकता है. यह LTPO AMOLED पैनल हो सकता है जो Ceramic Guard प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है.

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट Adreno 830 GPU के साथ दिया जा सकता है. यह फोन 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है.

फोटोग्राफी की बात करें को इस फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है जबकि साथ में 50MP 2x टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन में 6,260mAh की बैटरी 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :