OnePlus 13 5g
अगर आप लंबे समय से एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अब सही वक्त आ गया है। Flipkart पर OnePlus 13 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे यह फोन इस समय सबसे किफायती प्रीमियम डिवाइसेज़ में से एक बन गया है। यह ऑफर OnePlus 15 के लॉन्च से ठीक पहले आया है, यानी यह उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो नया मॉडल आने से पहले एक पावरफुल फोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं।
Flipkart पर OnePlus 13 की कीमत अब घटकर 61,777 रुपये मात्र रह गई है, जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत 72,999 रुपये थी। यानि खरीदारों लगभग लगभग 11,000 रुपये के आसपास की बचत प्राप्त करने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, कुछ बैंक ऑफर्स के साथ कीमत और भी कम हो सकती है।
अगर आप Flipkart Axis Bank या SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5% एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा, जिससे इसकी इफेक्टिव कीमत 60,777 रुपये के आसपास ही बचती है। खरीददार चाहें तो EMI ऑप्शन का भी चुनाव कर सकते हैं। अगर आप EMI पर फोन खरीदना चाहते हैं तो आप महीने के 2,166 रुपये देकर फोन खरीद सकते हैं।
Flipkart पुराने स्मार्टफोन पर 39,650 रुपये के आसपास तक का ऑफर भी दे रहा है, छूट की असल राशि आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है। इसके अलावा, आप चाहें तो एक्सटेंडेड वारंटी या प्रोटेक्शन प्लान भी खरीद सकते हैं ताकि आपका फोन लंबे समय तक सुरक्षित रहे।
OnePlus 13 में एक 6.82-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन की ब्राइटनेस को देखा जाए तो यह 4,500 निट्स है। इसका मतलब है कि कड़ी से कड़ी धूप में फोन की डिस्प्ले बेहतरीन काम करने वाली है।
कैमरा को देखा जाए तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा सेटअप मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) कैमरा भी दिया गया है, फोन में तीसरे कैमरा के तौर पर एक 50MP अल्ट्रावाइड सेन्सर भी मौजूद है, सेल्फ़ी के लिए OnePlus 13 में एक 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 24GB तक RAM और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ साथ फोन को कंपनी ने एक 6,000mAh की बैटरी पर लॉन्च किया था, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के आती है।
अगर आप OnePlus 15 का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो OnePlus 13 का यह प्राइस कट एक स्मार्ट डील साबित हो सकता है। आपको वही प्रीमियम बिल्ड, परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी मिलती है, इस समय फोन का प्राइस लॉन्च प्राइस के मुकाबले काफी कम भी है, ऐसे में आपको इस समय Flipkart पर इस फोन को खरीद लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 में होगा सबसे धमाकेदार कैमरा सेटअप, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा.. देखें इंडिया लॉन्च डिटेल्स