OnePlus 13 5g
Flipkart की Buy Buy 2025 सेल 5 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चल रही है, जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, वियरेबल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ पर भारी छूट दी जा रही है. जो लोग नया फोन लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए इस सेल की सबसे आकर्षक डील OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 पर देखने को मिल रही है. सभी उपलब्ध ऑफर्स को मिलाकर यह फोन 50,000 रुपये से कम की कीमत में खरीदा जा सकता है, जो इसे इस समय एक बेहद मजबूत विकल्प बनाता है.
OnePlus 13 का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट फिलहाल Flipkart पर 63,989 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत 72,999 रुपये रखी गई थी. Axis Bank के Flipkart क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर अतिरिक्त 1,355 रुपये की छूट मिलती है. इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है, जिसमें पुराने फोन के मॉडल, कंडीशन और डिलीवरी पिनकोड के अनुसार कीमत तय होती है. इस एक्सचेंज वैल्यू की रकम 25,839 रुपये तक जा सकती है. इन सभी ऑफर्स को जोड़ दिया जाए, तो OnePlus 13 की प्रभावी कीमत आराम से 50,000 रुपये से कम हो जाती है.
OnePlus 13 की 6.82 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले QHD+ रेजोल्यूशन के साथ अपने सेगमेंट में अब भी सबसे शार्प स्क्रीन में से एक मानी जाती है. मूवी देखने से लेकर लंबे समय तक रीडिंग करने तक, इसकी हाई पिक्सल डेंसिटी बेहतर क्लैरिटी देती है. मौजूदा कीमत में यह डिस्प्ले और भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बन जाती है.
इस फोन में दिया गया Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर आज भी रोजमर्रा के काम, मल्टीटास्किंग और मीडियम से हैवी ऐप यूसेज को आसानी से संभाल लेता है. सामान्य यूज़र्स के लिए नए चिपसेट से मिलने वाला फर्क इतना बड़ा नहीं है कि ज्यादा पैसे खर्च किए जाएं. ऐसे में OnePlus 13 मजबूत परफॉर्मेंस के साथ एक समझदारी भरा विकल्प बनता है.
OnePlus 13 का 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप अब भी शानदार फोटोज़ देने में सक्षम है, जिसमें नेचुरल कलर्स और अच्छी डिटेल देखने को मिलती है. कई यूज़र्स को इसकी इमेज प्रोसेसिंग स्टाइल नए मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा पसंद आती है. शानदार डिजाइन, 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ भरोसेमंद बैकअप और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ यह फोन अब कम कीमत पर एक संतुलित फ्लैगशिप अनुभव देता है, जो इसे खरीदने लायक बनाता है.
यह भी देखें:
यह भी पढ़ें: 16 दिसंबर को भारत में आ रहे 7000mAh बैटरी वाले दो-दो नए फोन, कई दमदार स्पेक्स का हुआ खुलासा