हजारों रुपये घट गई इस महंगे वाले फोन की कीमत, खरीदने टूट पड़ी जनता, इस जगह लगा है ऑफर्स का अंबार

Updated on 30-Dec-2025

वनप्लस ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स OnePlus 15 और OnePlus 15R लॉन्च कर दिए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पिछले साल का फ्लैगशिप OnePlus 13 अचानक बेकार हो गया हो। बल्कि हकीकत तो यह है कि OnePlus 13 आज भी अपने दमदार स्पेसिफिकेशन्स और प्रीमियम फीचर्स की वजह से पूरी मजबूती के साथ खड़ा है। जो यूजर्स हर साल नया फोन लेने की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहते, उनके लिए साल के अंत में यह एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है। फिलहाल Amazon India पर OnePlus 13 पर भारी छूट दी जा रही है, जिससे यह डील और भी आकर्षक बन गई है।

OnePlus 13 पर छूट

Amazon पर OnePlus 13 की डील की बात करें तो इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में 69,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। अभी Amazon पर इसकी लिस्टेड कीमत घटाकर 63,999 रुपये कर दी गई है।

बैंक ऑफर

इसके अलावा, चुनिंदा बैंक या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल सकता है। इस तरह फोन की प्रभावी कीमत 59,999 रुपये तक आ जाती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह डील एक ऐसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर करीब 10,000 रुपये की सीधी बचत कराती है, जो आज भी पूरी तरह मॉडर्न अनुभव देता है।

एक्सचेंज डील

इतना ही नहीं, अगर आप अपने पिछले फोन को एक्सचेंज में देकर नया वनप्लस 13 लेना चाहते हैं, तो इस ऑफर के तहत भी आपको 44,450 रुपये तक की अतिरिक्त बचत करने का मौका मिल रहा है। हालांकि, ज्यादा से ज्यादा वैल्यू पाने के लिए आपके पुराने फोन का मॉडल और कंडीशन भी उतने ही अच्छे होने चाहिएं।

OnePlus 13 के स्पेक्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus 13 में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.82 इंच LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक जाती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Ceramic Guard ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर यह स्मार्टफोन Android 15 पर चलता है और कंपनी ने इसमें चार बड़े Android अपडेट देने का वादा किया है।

OnePlus 13 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेक्शन में फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea के 6 महीने वाले दो यूनिक प्लान, दोनों में अनलिमिटेड कॉलिंग, फिर कीमत में 300 रुपये का अंतर क्यों?

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :