OnePlus 13 and OnePlus 13R india launch, price and features
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपने बहुप्रतीक्षित ईवेंट यानि विन्टर ईवेंट को 7 जनवरी को आयोजित करने वाली है। इस ईवेंट में कंपनी अपने दो नए OnePlus Phones को लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपने OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च करेगी। दोनों ही फोन्स को चीन के बाजार में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। इसके लावा ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus के इन फोन्स को इंडिया में भी चीनी स्पेक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि OnePlus के अपने नए फोन्स के साथ कंपनी OnePlus Buds Pro 3 भी लॉन्च करने वाली है।
OnePlus 13 को लेकर ऐसी जानकारी इंटरनेट पर आ रही है कि यह फोन 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अगर इसकि तुलना OnePlus 12 से की जाए तो यह फोन भारत में 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
OnePlus 13R को देखते हैं तो ऐसी जानकारी इंटरनेट पर चल रही है की OnePlus 13R को कंपनी 40,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। इस फोन में आपको 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलने वाला है, ऐसा भी कह सकते है कि यह प्राइस फोन के इसी मॉडल का हो सकता है।
OnePlus 13 को देखते हैं तो ऐसा कहा जा सकता है कि इस फोन में आपको एक 6.82-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। फोन में इस डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है। इसके अलावा फोन को स्नैपड्रैगन 8 Elite पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, यह कैमरा Hasselblad का होने वाला है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, जो OIS से लैस है, इस फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिल सकता है। इसके अलावा OnePlus 13 में एक 6000mAh की बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है।
OnePlus 13R को कंपनी एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च कर सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रीत से लैस है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज भी मिलेगी। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिल सकता है।