आज 31 जुलाई 2025 से देश में Independence Day Sale शुरू हो चुकी हैं. यह सेल Amazon India से लेकर Flipkart और अन्य कई प्लेटफार्म आदि पर चल रही है, इस सेल का आनंद Blinkit से लेकर OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिया जा सकता है. इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन बाजार में इस सेल का आनंद लेना चाहते हैं तो आप रिटेल स्टोर्स पर जाकर भी ऐसा कर सकते हैं. इस सेल के दौरान आपको जाने माने OnePlus 13 यानी OnePlus के Flagship Phone से लेकर कंपनी के कुछ बजट फोन्स पर धमाका डील मिल रही है. आइये जानते है कि आपको किन किन OnePlus Phones पर यह डील और डिस्काउंट मिल रहे हैं.
अगर आप OnePlus 13 Series के स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं तो इस समय OnePlus 13 से लेकर OnePlus 13R और OnePlus 13s पर बेहतरीन और दमदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. असल में, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आपको OnePlus 13 पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप इस फोन को No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं, यह 9 महीने के ऑप्शन में आपको मिल जाने वाली है.
वहीँ, अगर आप OnePlus 13R को खरीदना चाहते हैं तो इस फोन के हायर मॉडल पर आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट 17 अगस्त तक मिलने वाला है. इसके अलावा आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट इस पूरे महीने मिलने वाला है. इसके अलावा आप इस फोन पर 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी लाभ के तौर पर ले सकते हैं. यह ऑफर 18 अगस्त से 31 अगस्त तक आपको मिलने वाला है. OnePlus 13s को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह फोन इस समय आपको सेल के दौरान 3000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ साथ 5000 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट में मिलने वाला है.
OnePlus की और से 1 अगस्त को OnePlus Pad Lite को भी सेल में लाया जाने वाला है. इसकी सेल दोपहर 12PM पर शुरू हो जाने वाली है. इस टैबलेट में कंपनी ने 11-इंच की डिस्प्ले दी है. इसके अलावा इस टैब के साथ कंपनी 80 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे रही है. अर्ली बायर्स के लिए फोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 6 महीने की EMI मिल सकती है.
इसके अलावा अगर आप OnePlus Nord 5 जैसे किफायती फोन या इसी श्रेणी में आने वाले OnePlus Nord CE5 को खरीदना चाहते हैं तो यह भी सेल का हिस्सा हैं. इस फोन को 2250 रुपये के बैंक डिस्काउंट में खेडा जा सकता है. इसके अलावा फोन पर आपको Flexible EMI Plans का लाभ भी दिया जा रहा है.