oneplus-13-13r-13s-price-cut-best-deal-2025
Amazon India पर जल्द ही यानि 12 जुलाई, 2025 को Amazon Prime Day Sale का आयोजन किया जाने वाला है। इस सेल में आपको स्मार्टफोन्स से लेकर अन्य बहुत से डिवाइस और गैजेट आदि पर धमाका डील मिलने वाली है। अगर आप एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास OnePlus 13, OnePlus 13R और OnePlus 13s के तौर पर कई OnePlus Phones हैं, जो आप सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आप इन फोन्स को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप Amazon Prime Day Sale 2025 में मिलने वाली डील और डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। आइए जानते है कि OnePlus के ये फोन्स आपको किस प्राइस में और कैसे सस्ते में मिल सकते हैं।
OnePlus के फोन्स को आप Amazon Prime Day Sale 2025 के अलावा OnePlus Monsoon Sale में भी खरीद सकते हैं।
अगर आप OnePlus 13 को खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस फोन के असल प्राइस को जान लेना चाहिए, OnePlus ने इस फोन को 64,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था, यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। हालांकि, Prime Day Sale 2025 में आप इस फोन को केवल और केवल 59,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
OnePlus 13s को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे। असल में, इस फोन का प्राइस 49,999 रुपये के आसपास तक गिर सकता है। इतना ही नहीं, OnePlus 13s को खरीदने के लिए आको बैंक ऑफर के तौर पर 5000 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट, ऑफर और डील का लाभ लेकर आप OnePlus 13s को सस्ते में खरीद सकते हैं।
OnePlus 13R को खरीदने वाले भी बेहद सस्ते में अपने घर इस डिवाइस को ले जा सकते हैं। OnePlus 13R को आप मात्र 39,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते है। इसके अलावा आपको इस फोन की खरीद पर फ्री में OnePlus Buds 3 भी मिलने वाले हैं। यह डील एक ऐसा डील है, जिसे आप कभी भी भूल नहीं सकते हैं।
आइए अब जानते है कि आखिर आपको तीनों फोन्स में किस OnePlus Phone को खरीदना चाहिए? कौन सा OnePlus Phone आपके लिए बेस्ट होने वाला है। आइए कुछ पॉइट्स में समझते हैं।
अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं तो परफॉरमेंस के मामले में बेस्ट हो तो आप OnePlus 13 के साथ जा सकते हैं। यह फोन 60 हजार रुपये के अंदर एक बेहतरीन फोन के तौर पर देखा जा सकता है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिल रहा है, जो आज तक का सबसे पावरफुल एंड्रॉयड मोबाइल प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन लगभग लगभग 80000 रुपये के आसपास की कीमत में आते हैं। अगर OnePlus 13 आपको सस्ते में मिल रहा है तो इससे बेस्ट डील आपके लिए हो ही नहीं सकती है।
हालांकि, अगर आप एक स्लीक, कम्पैक्ट फोन को खरीदना चाहते हैं जो डिजाइन के मामले में बेस्ट हो तो आपको OnePlus 13s के साथ जाना चाहिए। इस फोन में आपको गजब की परफॉरमेंस के अलावा बेहतरीन कैमरा और बहुत कुछ मिलता है। दूसरी ओर अगर आप फ्री में कुछ पाने के शौकीन हैं तो आप OnePlus 13R को खरीद सकते हैं। इस OnePlus Phone के साथ आप Free में बड्स प्राप्त कर सकते हैं। यह डील भी आपके लिए एक बढ़िया डील हो सकती है। अब आपको चुनना है कि आखिर आपकी जरूरत आपके नए स्मार्टफोन को लेकर क्या है।
यह भी पढ़ें: SIRIM और TUV पर दिखा Vivo V60 – लॉन्च बेहद करीब!