OnePlus की ओर से OnePlus 12 के फर्स्ट लुक को सामने लाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 5 December को लॉन्च किया जा सकता है। यह लॉन्च कंपनी अपनी 10वीं सालगिरह के एक दिन बाद करने वाली है।
अगर gadgets 360 की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि OnePlus 12 की pre-booking भी कंपनी की आधिकारिक साइट और JD.com पर उपलब्ध है। फोन का ग्लोबल लॉन्च जनवरी में हो सकता है। यहाँ से ऐसी भी जानकारी मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Vivo X100s: Vivo की Latest सीरीज में शामिल होने जा रहा New Smartphone Model, जानें कब होगा लॉन्च
OnePlus 12 को लेकर सामने आई इमेज को देखें तो आपको बता देते है कि इस आगामी फोन में एक होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन होने वाला है। इसके अलावा फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी होगा, जो hasselblad ब्रांडिंग के साथ आ सकता है।
फोन में पंच-होल कटआउट में सेल्फ़ी कैमरा को देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन में कर्व एज और बेरो बेजेल हैं। फोन में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल भी नजर आ रहा है।
OnePlus 12 में एक BOE की ProXDR डिस्प्ले हो सकती है, जो 2K रेजोल्यूशन और 2600 निट्स ब्राइट्निस के साथ आएगी। इसके अलावा फोन में कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 16GB की रैम और 256GB स्टॉरिज होने वाली है। इस फोन को Android 14 पर आधारित colorOS पर लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 10000 रुपए के अंदर Realme, Samsung जैसे टॉप ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन्स हैं Best, फीचर्स एकदम तगड़े
अगर फोन में मौजूद कलर ऑप्शन देखें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में Pale Green, Rock Black और White कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। फोन में मौजूद बैटरी की बात करें तो इस फोन में एक 5400mAh की बैटरी होने वाली है, जो 100W की Wired Charging और 50W की Wireless Charging से लैस होने वाली है।