OnePlus 7 मोबाइल फोन को लेकर पहले भी कई लीक सामने आ चुके हैं, हालाँकि एक नया लीक जो सामने आ रहा है, वह इस मोबाइल फोन का एक केस रेंडर है, और इसके माध्यम से सामने आ रहा है इस मोबाइल फोन में आपको डिजाईन के मामले में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इस मोबाइल फोन के केस रेंडर से सामने आ रहा है कि मोबाइल फोन में आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको एक वर्टीकल ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलेगा। कैमरा के साथ आपको LED फ़्लैश भी मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको USB-Type C के लिए भी एक पोर्ट का कट आउट मिल रहा है, इसके अलावा अलर्ट स्लाइडर के लिए भी आपको एक कटआउट देखने को मिलने वाला है।
यह केस रेंडर आपको बता देते हैं कि ट्विटर के माध्यम से सामने आया है, इस रेंडर में सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक नौच-लेस डिजाईन मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। इसके अलावा इसके टॉप पैनल पर आपको एक सेकेंडरी माइक्रोफोन भी मिलने वाला है।
https://twitter.com/Sudhanshu1414/status/1113303730630348800?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर हम इस रेंडर के बॉटम पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक USB Type C पोर्ट भी मिलने वाला है। इसके अलावा यहीं आप लाउडस्पीकर ग्रिल्स भी देख सकते हैं। इसके अलावा यहाँ आप प्राइमरी माइक्रोफोन को भी देख सकते हैं। इसके अलावा बॉटम में ही आपको सिम के लिए एक ट्रे की जगह भी मिल रही है। हालाँकि ऐसा भी माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में साइड में किसी भी रूप में सिम ट्रे को नहीं रखा जाने वाला है।
फोन में साइड्स में आप देख सकते हैं कि इसमें आपको यहाँ वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन के अलावा लॉक की और अलर्ट स्लाइडर भी मिल रहा है। इसके अलावा बैक पर आपको OnePlus का लोगो देखने मिल रहा है, इसके अलावा आपको यहीं पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV