29 मार्च को लॉन्च होंगे AirPods 2, AirPower, नए iPads

Updated on 15-Feb-2019
HIGHLIGHTS

Apple 29 मार्च को इवेंट की तैयारी कर रहा है जहां, AirPods 2, AirPower, नए iPads को लॉन्च किया जाएगा।

साल गुज़रने के साथ ही लोगों को सबसे अधिक चर्चा में रहने के लिए डिवाइसेज़ AirPods 2, AirPower, iPads 2019 का इंतज़ार है। अभी इन डिवाइसेज़ के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ रुमर्स सामने आ रहे हैं जो इन डिवाइसेज़ के बारे में कई जानकारी पेश करते हैं। कम्पनी अगले महीने के मध्य में एक आधिकारिक मीडिया इनवाइट भेज सकती है। एप्पल अपने WWDC 2019 इवेंट के लिए भी तैयारी कर रहा है जहां, iOS 13, watchOS 6, macOS 10.15 और tvOS 13 को पेश किया जाएगा।

Mysmartprice की रिपोर्ट के मुताबिक, अगली सेकंड-जनरेशन के Apple AirPods, वायरलेस चार्जिंग मैट AirPower और सभी नए iPad 2019 को 29 मार्च 2019 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह काफी शुरुआती जानकारी है इसलिए अभी इसे पूरी तरह सही नहीं माना जा सकता है। पिछले साल एप्पल ने मार्च में 9.7 इंच के iPad को लॉन्च किया था। इसके अलावा, यह अफवाहें भी सामने आ रही हैं कि 22 मार्च से AirPods 2, AirPower और iPad 2019 को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके बाद, 2 अप्रैल 2019 से ये डिवाइसेज़ सेल के लिए उपलब्ध किए जाएंगे और इनकी शिपिंग शुरू की जाएगी। एक पिछले लीक से पता चला था कि एप्पल 25 मार्च 2019 को एक इवेंट का आयोजन करेगा।

जहां तक फीचर्स की बात है, नए AirPods हे सिरी सपोर्ट के साथ आएंगे और पिछले AirPods  के समान लुक ऑफर करेंगे लेकिन बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ आएंगे। यह भी संभावना है कि इसे नए ब्लैक फिनिश कलर में उपलब्ध लॉन्च किया जाएगा। AirPower Qi वायरलेस चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा जिससे यूज़र्स iPhones, Apple Watch, AirPods आदि को एक साथ चार्ज किया जा सकता है। 29 मार्च को iPad 2019 को कौंच किया जाएगा जो कि पिछले iPad की जगह लेगा जो 9.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :