OMG! Reliance Jio के यूजर्स के लिए बंद हुई फ्री कॉलिंग, जानिये पूरी खबर

Updated on 10-Oct-2019
HIGHLIGHTS

Reliance Jio यूजर्स के लिए एक सबसे बुरी खबर सामने आ रही है

रिलायंस जियो यूजर्स को फ्री कॉलिंग का लाभ नहीं मिलने वाला है

इसके स्थान पर अब उन्हें 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होगा

हम सभी जानते हैं कि टेलीकॉम बाजार में Reliance Jio के आने के बाद से प्रतिस्पर्धा का बड़ा दौर शुरू हुआ है, जो अब तक चल रहा है। आपको बता देते हैं कि कंपनी ने बाजार में आने से पहले ही अपने यूजर्स को फ्री में ट्रायल के रूप में फ्री कॉलिंग और डाटा देने की शुरू कर दी थी। और बाजार में आने के बाद भी इस चलन को जारी रखा था।

इसी को देखते हुए अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने दामों में कमी करते हुए जियो को कड़ी प्रतिस्पर्धा देना चाहा था लेकिन इसके बाद भी कोई भी कंपनी ऐसा नहीं कर पाई है। जहां एक ओर रिलायंस जियो की ओर से लोग काफी खुश थे, लेकिन एक घोषणा के बाद आप भी शायद परेशान हो सकते हैं। आपको बता देते है कि रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी फ्री कॉलिंग को अब यूजर्स को नहीं देने वाला है। 

इस घोषणा को कंपनी की ओर से अभी हाल ही में किया गया है, जिसके बाद से टेलीकॉम जगत में एक ओर ख़ुशी की लहर है तो एक ओर यूजर्स को काफी निराश हुए हैं। रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि अब उसके यूजर्स फ्री कॉलिंग का लाभ नहीं ले सकेंगे। हालाँकि अगर आप रिलायंस के नेटवर्क पर ही हैं तो आपको अभी भी इस सेवा का लाभ मिलने वाला है, लेकिन अगर आप किसी अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग आदि करते हैं तो अब आपको फ्री सेवा का लाभ नहीं मिलने वाला है।

अगर आप किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करते हैं तो आपको 6 पैसा प्रति मिनट की ओर से चार्ज किया  जाने वाला है, यह चार्ज आपसे IUC यानी इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज के तौर पर लिया जाने वाला है। हालाँकि कंपनी ने यह भी कहा है कि इसके बदले यूजर्स को उतना ही डाटा फ्री में दिया जाने वाला है, तो इसे राहत की एक बात कहा जा सकता है। हालाँकि इस घोषणा के बाद से आपको एयरटेल, वोडाफोन, BSNL और आईडिया के नेटवर्क पर यह चार्ज देना होगा।

आपको बता देते हैं कि IUC एक मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर द्वारा किसी अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर को भुगतान की जाने वाली कीमत है। आपको बता देते हैं कि रिलायंस जियो की ओर से यूजर्स को दी जाने वाली फ्री कॉलिंग को कल से भी बंद कर दिया गया है।

इसके अलावा यह बदलाव जो किया गया है, वह सभी टॉप-अप वाउचर आदि के लिए भी मान्य है। इसके अलावा आपको बता देते है कि कंपनी आपसे तब तक यह चार्ज लेने वाली है, जब तक कि TRAI की ओर से जीरो टर्मिनेशन चार्ज व्यवस्था लागू नहीं की जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि यह व्यवस्था 1 जनवरी 2020 के आसपास ही लागू की जा सकती है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :