Nubia की ओर से बाजार में एक नए फोन को उतार दिया है, इस फोन को कंपनी का लेटेस्ट फोन भी कहा जा सकता है, हालांकि, इसे चीन में एक ईवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है, अभी के लिए इंडिया में इसके लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी या हिंट मौजूद नहीं है। यह फोन Nubia Z70 Ultra की ही पीढ़ी का नया फोन है। आइए इस फोन के स्पेक्स और फीचर आदि पर एक नजर डालते हैं। इसके अलावा इसके प्राइस की भी चर्चा करते हैं।
Nubia Z80 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.85-इंच की 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है जो BOE X10 मटेरियल से निर्मित है, इसके अलावा इसमें आपको 2000 निट्स की ब्राइटनेस भी कंपनी के ओर से दी जा रही है। इसके साथ साथ फोन की डिस्प्ले पर AI Twilight Eye Protection भी दिया गया है, यह ऑटोमैटिक तौर पर स्क्रीन कलर टेम्परेचर और अन्य सभी पैरामीटर्स को अलग अलग जगहों पर सन्सेट और सनराइज़ के अनुसार अजस्ट कर देता है।
इसके अलावा इस डिस्प्ले पर कंपनी ने 3000Hz का सैंपलिंग रेट मिलता है, इसके अलावा इसकी फ्रेम रीस्पान्स स्पीड को भी 20% के आसपास बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एक्शन मैपिंग के फुल डायमेनशन सपोर्ट के लिए इसमें एक फिज़िकल गेम बटन भी मौजूद है। इसके अलावा भी फोन में काफी कुछ मिल रहा है। इसके अलावा फोन में मास्टर-लेवल के 1115E Speakers मिलते हैं।
अगर परफॉरमेंस की बात करें तो इस फोन में आपको टॉप क्लास परफॉरमेंस का दावा किया गया है, असल में इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको 16GB तक की रैम सपोर्ट के सात साथ अच्छी खासी स्टॉरिज भी मिलती है। हीट आदि को रोकने के लिए फोन में आपको RedMagic Gaming Phone वाला ही लिक्विड मेटल कम्पोजिट मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक बड़ा 3D Ice Steel VC Heat Sink भी मिल रहा है, हालांकि इसके एरिया को लगभग लगभग 35% तक बढ़ा दिया गया है।
अगर कैमरा को देखा जाए तो Nubia Z80 Ultra स्मार्टफोन में एक OmniVision Light Master CMOS सेन्सर मिलता है। फोन में इसके अलावा एक 50MP का एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है, कंपनी ने फोन में एक अन्य कैमरा के तौर पर 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी रखा है, यह OIS support से भी लैस है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस फोन में आपको AI Photography Master मिलता है, यह एक वॉयस गाइडन्स सिस्टम है, जो कैमरा इन्टरफेस को बदल देता है, इसके बाद यूजर्स सबसे दमदार और बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरा के साथ कंपनी ने AI का भी इस्तेमाल किया है। यहाँ आपको बताते चलते हैं कि फोन के साथ एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट भी मिलती है, जो फोटोग्राफी की परिभाषा को ही बदलकर रख देती है।
कैमरा के बाद आपको जानकारी दे देते है कि इस फोन में एक 7200mAh की बैटरी मिलती है जो AI Intelligent Power Saving Technology सपोर्ट के साथ आती है, इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ साथ 80W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। इस फोन में रीवर्स चार्जिंग क्षमता भी मौजूद है।
जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि इस फोन को कंपनी ने चीन के बाजार में लॉन्च किया है, ऐसे में फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 4999 युआन यानि लगभग लगभग 61630 रुपये के आसपास है। इसके अलावा फोन को 16GB की रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को 5299 युआन यानि लगभग लगभग 65325 रुपये के आसपास की कीमत में पेश किया गया है।
इसके अलावा फोन के 16GB रैम और 512GB Starry Night Collector Edition को कंपनी ने 5599 युआन यानि लगभग लगभग 69020 रुपये में लॉन्च किया है। इसके अलावा फोन के 16GB रैम और 512GB Luo Tianyi imited Edition स्टॉरिज मॉडल को 5799 युआन यानि लगभग लगभग 71485 रुपये में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन का 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल 5699 युआन यानि लगभग लगभग 70,255 रुपये में लॉन्च हुआ है।
फोन का 16GB रैम और 1TB starry night Collector Edition कंपनी ने 5999 युआन यानि लगभग लगभग 73950 रुपये में लॉन्च किया है, इसके अलावा अगर आप Professional Photography Kit को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 669 युआन यानि लगभग लगभग 8245 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। फोन को इस समय चीन में लॉन्च किया गया है, फोन का ग्लोबल लॉन्च 6 नवंबर को होने वाला है, इसके अलावा इसकी सेल 18 नवंबर से शुरू हो जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: इस दिन iQOO लॉन्च करेगा अपना नया फोन, देखें कैसे होंगे स्पेक्स और फीचर