इस स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है. एक वर्ज़न 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला होगा और दूसरा 6GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आयेगा.
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD बेज़ल-लेस AMOLED डिस्प्ले है जो गोरिला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आई है. इसके अलावा फ़ोन में 2.15GHz का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला है.
इसके अलावा इसमें 3000mAh क्षमता की बैटरी क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ दी गई है. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 16MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फ़ोन एक 4G सपोर्ट करने वाला फ़ोन है.