भारत में 14 दिसम्बर को पेश होंगे नूबिया Z11 और N1 स्मार्टफोंस

Updated on 12-Dec-2016
HIGHLIGHTS

यह दोनों स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.

पिछले कुछ सालों में भारत मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनियों की एक सबसे पसंदीदा मार्किट बन गया है. रोजाना कोई न कोई कंपनी भारतीय बाज़ार में अपना कोई नया डिवाइस पेश करती है. अब खबर है कि दो नई डिवाइसेस बहुत ही जल्द भारतीय बाज़ार में प्रवेश करने वाली हैं. दरअसल 14 दिसम्बर को नूबिया एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है और इस इवेंट में कंपनी अपने दो नए फोंस को बाज़ार में पेश करेगी. उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी नूबिया Z11 और N1 को बाज़ार में उतारेगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

ZTE नूबिया Z11 स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया जा सकता है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और माइक्रो-SD कार्ड के जरिये इस फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही ZTE नूबिया Z11 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया हिया. इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. यह गोरिला ग्लास 3 के साथ आती है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है. 

ZTE नूबिया N1 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 401ppi है. यह फ़ोन 2GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर लैस है. इसमें 3GB की रैम भी मौजूद है. यह फ़ोन 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.  इसके साथ ही ZTE नूबिया N1 स्मार्टफ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो इस स्मार्टफ़ोन को बहुत ही खास बना देती है. यह फ़ोन क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी से लैस है. इस फ़ोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है और इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. फ़ोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB-टाइप C, GPS और 4G जैसे फीचर्स से लैस है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Connect On :