Nubia ने भारत में अपना गेमिंग फ़ोन Nubia Red Magic लॉन्च कर दिया है और यह स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर Rs 29,999 की कीमत में मिल रहा है।
खास बातें
Nubia Red Magic की कीमत है Rs 29,999
स्मार्टफोन में मौजूद है नया एयर कन्वेक्शन कूलिंग सिस्टम
अमेज़न इंडिया पर है उपलब्ध
Nubia ने भारत में अपना Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और अब यह स्मार्टफोन अमेज़न पर Rs 29,999 की कीमत में उपलब्ध हो चुका है। यह स्मार्टफोन एयर कन्वेक्शन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जो हैवी गेमिंग के दौरान फोन को गर्म नहीं होने देता है। कम्पनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह घोषणा की है। इससे पहले यह फोन केवल चीन में ही उपलब्ध था।
Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR4X रैम से लैस है और डुअल-लेन 128GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में 5.99 इंच की LTPS TFT कैपसिटिव डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 85 प्रतिशत है। यह डुअल-सिम डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो के स्टॉक वर्ज़न पर काम करता है और 3,800mAh की बैटरी से लैस है जो कम्पनी की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक और NeoPower 3.0 पॉवर सेविंग फीचर के साथ आता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो Nubia Red Magic में 24MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक LED फ़्लैश मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है जो 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज़ और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। डिवाइस का रियर कैमरा 30fps पर 4K विडियो कैप्चर कर सकता है जबकि फ्रंट कैमरा 30fps पर 1080p फुल HD विडियो कैप्चर कर सकता है। फोन में रियर माउंटेड हेक्सागोनल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।