Nubia ने MWC 2019 के दौरान Nubia Alpha को दिखाया था लेकिन यह खुलासा नहीं किया गया था कि स्मार्टफोन को किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा पर अब कम्पनी ने वियरेबल डिवाइस के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है।
Nubia ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की है कि वियरेबल स्मार्टफोन को चीन में 8 अप्रैल को लॉन्च करेगी और साथ ही डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए भी पेश कर दिया जाएगा। डिवाइस को पहले दिखाए जाने के दौरान घोषणा की गई थी कि स्मार्टफोन को चीन, US और यूरोप में एक साथ लॉन्च किया जाएगा इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही फोंस को इन बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा।
Nubia Alpha के कई वैरिएंट्स को 2019 में लॉन्च किया जाएगा और eSIM सपोर्ट वाला एक मॉडल 2019 के मध्य में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Nubia Alpha एक स्मार्ट वॉच है जो बेंडडेल OLED स्क्रीन, 5MP कैमरा और eSIM के साथ आएगा। दूसरे शब्दों में कई एस्पेक्ट में यह एक फोन है जिसे कलाई पर बांधा जा सकता है।
Nubia की तरफ से हाल ही में उसके अपकमिंग स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन मिला है और उम्मीद है कि यह फ़ोन Nubia Red Magic 3 हो सकता है। हालाँकि अभी इस बात का आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है कि किस डिवाइस के लिए यह सर्टिफिकेशन मिला है। वहीँ डिवाइस का मॉडल नंबर NX629J से फ़ोन के Nubia Red Magic 3 के होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि Nubia Red Magic Mars गेमिंग फ़ोन को पिछले साल 2018 में मॉडल नंबर NX619J के साथ लॉन्च किया गया था।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Oppo Reno के नए क्रिएटिव आर्टवर्क टीज़र आए सामने
Nubia Red Magic (NX629J) स्मार्टफोन को मिला 3C सर्टिफिकेशन