रिलायंस जियो ने अपने यूज़र्स के लिए नया ऑफर पेश किया है जिसके तहत JioTV एप्प पर 626 Live TV चैनल्स को देखा जा सकता है जिसमें ख़बर, मनोरंजन आदि के चैनल्स सबसे अधिक हैं।
Reliance Jio अपने यूज़र्स को एप्प्स का फ्री एक्सेस देता है और इन एप्प्स में जियोटीवी, जियोमूवीज़ और अन्य कई apps शामिल हैं। रिलायंस जियो के ऐसे कई एप्प्स हैं जो दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं। इन एप्प्स की लोकप्रियता का मुख्य कारण यह भी है कि जियो अपने यूज़र्स को हाई-स्पीड डाटा ऑफर करता है जिससे ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग में कोई रुकावट नहीं आती है। हाल ही में रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि JioTV एप्प अब अपने सभी सब्सक्राइबर्स को 626 Live TV चैनल्स ऑफर करेगा।
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार इन 626 Live TV चैनल्स में JioTV एप्प में अधिकतर न्यूज़ और मनोरंजन वाले चैनल्स शामिल हैं। इन चैनल्स में 197 न्यूज़ चैनल्स, 123 एंटरटेन्मेंट चैनल्स, 54 धार्मिक चैनल्स, 49 एजुकेशनल चैनल्स, 35 इन्फोटेंमेन्ट चैनल्स, 27 किड्स, 8 बिज़नेस और 10 लाइफस्टाइल चैनल्स शामिल हैं। TRAI के अनुसार अब 100 टीवी चैनल्स के लिए देने होंगे 153 रूपये
रिलायंस जियो ने हाल ही में भारत में कुछ कॉन्टेंट डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ साझेदारी की है, जिसमें स्टार इंडिया, सन टीवी नेटवर्क और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया आदि शामिल हैं और इन डिस्ट्रीब्यूटर्स के सभी चैनल्स को अब JioTV app के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है। JioTV को गूगल प्ले स्टोर द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है और अभी इस एप्प के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं।
याद दिला दें, JioTV एप्प पर DTH (डायरेक्ट-टू-होम) कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स की तुलने में अधिक चैनल्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा, जियोटीवी एप्प का सब्सक्रिप्शन सभी जियो प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज पैक्स के साथ कॉम्प्लीमेंटरी है।