Nothing Phone 3
Nothing Phone 3 आधिकारिक तौर पर अगले महीने लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और इस बार ब्रांड पूरी तरह से प्रीमियम सेगमेंट में कदम रख रहा है। फोन 3 को नथिंग के “फर्स्ट ट्रू फ्लैगशिप” के तौर प्रमोट किया गया है। यह परफॉर्मेंस और कैमरा से लेकर डिजाइन और स्मार्ट सॉफ्टवेयर फीचर्स तक, सभी क्षेत्रों में अपग्रेड्स का वादा करता है। अगर आप एक पावरफुल एंड्रॉइड फोन तलाश रहे हैं जिसकी एक अलग पहचान हो, तो यह आपके लिए हो सकता है।
नथिंग ने पुष्टि कर दी है कि फोन 3 को 1 जुलाई को रात 10:30 बजे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इसका इवेंट नथिंग के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम होगा, तो भारत और दुनियाभर के लोग इसकी पेशकश को ऑनलाइन देख सकते हैं।
लीक हुई तस्वीरों से यह सुझाव मिला है कि Phone 3 में से सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस — बैक पर चमकने वाली LED लाइट्स — को हटाया जा सकता है। ज्यादा स्लीक और ज्यादा मिनीमलिस्ट डिजाइन के लिए ऐसा किया जा सकता है। इसमें एक 6.77-इंच एमोलेड LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलने की उम्मीद है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस: व्हाइट और डार्क ग्रे में आ सकता है।
यह भी पढ़ें: 10 हजार करोड़ के बजट में बनी फिल्म, 6 गुनी कमाई कर तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, बच्चा-बच्चा है इसका दीवाना
ऐसी अफवाह है कि इसके रियर सेटअप में एक ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है, जिसमें एक 50MP मेन सेंसर और बेहतर ज़ूम के लिए एक पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हो सकता है। वहीं फ्रन्ट पर एक 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
फोन 3 को पावर देने के लिए इसमें नया स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट लगा हो सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें एक 5000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है जो 50W वायर्ड चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो नथिंग इसमें कथित तौर पर एआई फीचर्स जैसे सर्कल टू सर्च, स्मार्ट ड्रॉअर, रियर-टाइम वॉइस ट्रांसक्रिप्शन और यहां तक कि एक कस्टम एआई असिस्टेंट भी जोड़ सकता है।
इसकी सटीक भारतीय कीमत की घोषणा होना अभी बाकी है, लेकिन UK में इसकी कीमत लगभग £800 होने वाली है। भारत में नथिंग फोन 3 की कीमत 55,000 रुपए से 65,000 रुपए के बीच होने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट पर इसका एक डेडिकेटेड पेज पहले से लाइव है, जो यह संकेत देता है कि इसी प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग फोन की सेल होगी।
यह भी पढ़ें: 10 हजार करोड़ के बजट में बनी फिल्म, 6 गुनी कमाई कर तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, बच्चा-बच्चा है इसका दीवाना