Nothing Phone 3a Pro
सभी जानते है कि Nothing ने अपने फोन्स में एंड्रॉयड 15 का अपडेट बेहद ही तेजी से देना शुरू कर दिया था। हालांकि, इसकि तैयारी भी कंपनी ने एंड्रॉयड एंड्रॉयड ब्रांडस से महीनों पहले ही कर ली थी। अब जहां Samsung और Infinix जैसे ब्रांडस अपने फोन्स में अभी भी एंड्रॉयड 15 का ही अपडेट देने में लगे हुए हैं। वहाँ गूगल ने अपने Android 16 को लाने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। आइए देखते हैं कि आखिर कौन कौन से Nothing Phones पर आपको ये आगामी गूगल सॉफ्टवेयर अपडेट मिल सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि एंड्रॉयड 16 की बीटा पार्टनर्स लिस्ट में नथिंग का नाम नहीं है। इस लिस्ट को गूगल की ओर से Android 16 Beta 4 रिलीज के साथ जारी किया गया था। हालांकि, एंड्रॉयड 15 के समय पर Nothing का नाम लिस्ट में था। अब एंड्रॉयड 16 की लिस्ट में नाम होने से क्या मतलब निकाला जाए इए समय यह एक बड़ा सवाल है। असल में, इसे लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि यूजर्स को बीटा अपडेट के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है। हालांकि, स्टेबल रिलीज के लिए Nothing के यूजर्स को कोई इंतज़ार नहीं करना होगा। हम आशा कर रहे हैं कि नॉन-गूगल ब्रांडस में Nothing एक ऐसा ब्रांड होने वाला है, जिसे Android 16 का अपडेट बहुत जल्दी मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro बनाम Moto Edge 60 Fusion: मई 2025 में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होगा
Google इस बात की भी घोषणा कर चुका है कि Android 16 को साल के दूसरे क्वार्टर में रिलीज किया जाने वाला है। कुछ लोग तो ऐसा भी मानते हैं कि मई 2025 की शुरुआत में इसे रिलीज कर दिया जा सकता है। इसका मतलब है कि, अगर इस बात को सच मान लिया जाए तो बेहद जल्द ही एंड्रॉयड 16 को रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते है कि आखिर किन Nothing Phones पर आपको एंड्रॉयड 16 का अपडेट मिल सकता है।
हालांकि, Nothing की ओर से अभी तक एंड्रॉयड 16 को लेकर कोई लिस्ट नहीं दी है, ऐसे में हमने यह देखा है कि आखिर किन फोन्स में यह अपडेट दिया जा सकता है। आइए इन फोन्स के बारे में जानते हैं। आपको यहाँ यह बताते चलते है कि यह कोई आधिकारिक लिस्ट नहीं है, इसे इंटरनेट पर चल रही खबरों के अनुसार निर्मित किया गया है।
इस लिस्ट में Nothing Phone 3a हो सकता है, इसके अलावा लिस्ट में इसी फोन का प्रो मॉडल भी देखा जा सकता है। Nothing Phone 2 को भी इस लिस्ट में रखा जा सकता है। इस लिस्ट में Nothing Phone 2a भी हो सकता है, इसके अलावा Nothing Phone 2a Plus को भी इस लिस्ट में जगह मिल सकती है। हालांकि, इसके अलावा फोन में आपको CMF Phone 1 भी मिल सकता है।
हालांकि, आने वाले समय में यह भी हो सकता है कि CMF Phone 2 Pro को भी इस लिस्ट में जगह मिल जाए, अब यहाँ आपको एक बात और बता देता हूँ कि अगर आपके पास CMF Phone 1 के अलावा अन्य कोई Nothing Phone है तो आपको एंड्रॉयड 16 का अपडेट जाहीर तौर पर मिल सकता है। इसका मतलब है कि हो सकता है कि CMF Phone 1 को इस लिस्ट से बाद में हटा दिया जाए, लेकिन अभी के लिए इस फोन को एंड्रॉयड 16 का अपडेट मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग, सुनहरी डील में ले जाएं घर